whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

PBKS vs CSK: चेन्नई ने लिया पिछली हार का बदला, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 53वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया। इसके साथ ही CSK ने पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला भी ले लिया।
07:12 PM May 05, 2024 IST | Rajat Gupta
pbks vs csk  चेन्नई ने लिया पिछली हार का बदला  ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
चेन्नई सुपर किंग्स ने 28 रन से जीता मुकाबला।

PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 53वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया। इसके साथ ही CSK ने पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला भी ले लिया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 32 और डेरिल मिचेल ने 30 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स आसान से लग रहे लक्ष्य को नहीं बना पाई। PBKS ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए। ये खिलाड़ी चेन्नई की जीत के हीरो रहे।

रविंद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का जीत में अहम योगदान रहा। वह गेंद और बल्ले से उपयोगी साबित हुए। जडेजा ने 165.38 की स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद जडेजा ने गेंद से भी कहर ढाया। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 5 की इकॉनमी से 20 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिमरजीत सिंह

मुकाबले में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आए सिमरजीत सिंह ने मैच को पलटने में अहम योगदान दिया। तेज गेंदबाजों की कमी से जूझ रही CSK के लिए सिमरजीत ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर किए और 5.3 की किफायती इकॉनमी से 16 रन देकर 2 शिकार किए। सिमरजीत ने जितेश शर्मा और हर्षल पटेल को अपना शिकार बनाया।

तुषार देशपांडे

दीपक चाहर, मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान जैसे तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में तुषार देशपांडे ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर किए और 8.8 की इकॉनमी से 35 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो को बोल्ड कर पंजाब के टॉप ऑर्डर को ढहा दिया। बेयरस्टो ने जहां 7 रन बनाए, वहीं रूसो खाता तक नहीं खोल पाए।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: पाकिस्तान जीता तो मालामाल होंगे सभी खिलाड़ी, PCB देगा इतने करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: MI vs SRH Playing 11: हैदराबाद का खेल खराब कर सकती मुंबई, जानें क्या होगी प्लेइंग 11

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो