Video: 4 गेंदों में चाहिए थे 10 रन, शिमरोन हेटमायर ने 3 में ही पलट दी बाजी
Shimron Hetmyer Six PBKS vs RR: शिमरोन हेटमायर...इस खिलाड़ी का नाम आईपीएल के इतिहास में जब-जब लिया जाएगा, क्रिकेट फैंस का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। जी हां, शिमरोन हेटमायर ने एक बार फिर बड़ा कारनामा किया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 4 गेंदों में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी, लेकिन हेटमायर ने 3 गेंदों में ही मैच फिनिश कर दिया। उन्होंने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का ठोक मैच जिताया। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी ने क्रिकेट के गलियारों में महफिल लूट ली है।
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। पंजाब किंग्स के स्टेंड इन कप्तान सैम कुरेन ने अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया। अर्शदीप ने पहली गेंद की शुरुआत डॉट बॉल से की। इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद वाइड यॉर्कर डाली, जिस पर शिमरोन कोई रन नहीं ले पाए। लगने लगा कि मैच पंजाब किंग्स जीत जाएगी, लेकिन फैंस को पता था कि कहीं न कहीं असली थ्रिल बाकी है क्योंकि सामने शिमरोन हेटमायर खड़े हैं। अब बारी थी तीसरी गेंद की...
एक के बाद एक लगाए बेहतरीन शॉट
शिमरोन ने तीसरी गेंद की लेंथ का फायदा उठाया और सीधा बल्ले पर लेकर इसे लॉन्ग ऑन की ओर जड़ दिया। ये गेंद सीधा बाउंड्री रोप पर जाकर लगी। इस छक्के के बाद स्टेडियम में रोमांच भर गया। अब रॉयल्स को 3 गेंद पर 4 रन की जरूरत थी। हेटमायर ने चौथी गेंद को भी बाउंड्री पार कराना चाहा, लेकिन डीप मिडविकेट पर सैम कुरेन ने बॉल को रोक लिया। हालांकि तब तक हेटमायर 2 रन ले चुके थे।
रॉयल्स ने जीता कांटे का मुकाबला
अब मुकाबला बेहद कांटे का हो गया। रॉयल्स को जीत के लिए 2 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी। आर-पार की लड़ाई में दोनों टीमों की धड़कनें बढ़ने लगीं, तभी अर्शदीप पांचवीं गेंद डालने आए। इस फुल टॉस गेंद को हेटमायर ने अपनी कमर के पास से उठाकर स्क्वेयर लेग की ओर करारा छक्का जड़ दिया। इस शानदार छक्के के साथ ही रॉयल्स ने ये रोमांचक मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। हेटमायर ने इस मैच में 10 गेंदों में 1 चौका-3 छक्के ठोक 270 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 27 रन जड़े। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। रॉयल्स ने अब तक 6 में से सिर्फ एक मैच हारा है। उसका अगला मुकाबला केकेआर के खिलाफ 16 अप्रैल को होगा।
ये भी पढ़ें: PBKS vs RR: राजस्थान की जीत में चमके ये 3 खिलाड़ी, टीम को मिली पांचवीं जीत