होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर समेत कई स्टार खिलाड़ी बाहर

Pakistan vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। बाबर आजम को जगह नहीं मिली है। उनके अलावा कई स्टार खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया है।
01:56 PM Oct 27, 2024 IST | Alsaba Zaya
Advertisement

Pakistan vs Zimbabwe: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच में होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। पहला वनडे मैच 24 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि टी-20 सीरीज की शुरुआत 1 दिसंबर से होने वाली है। बाबर आजम को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया है.

Advertisement

जिम्बाब्वे दौरे से पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टी-20 सीरीज खेलन है। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए भी पाकिस्तान टीम का ऐलान किया है। जिम्बाब्वे दौरे को के लिए बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है।

कप्तान का नहीं हुआ ऐलान

ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान नहीं किया गया है। कुछ दिन पहले बाबर आजम ने सफेद गेंद से कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद अभी तक पाकिस्तान ने वनडे और टी-20  के लिए कप्तान घोषित नहीं किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही अपने नए कप्तान का ऐलान करेगा। उम्मीद है कि सलमान अली आगा को वनडे और टी-20 के लिए पाकिस्तान की कमान मिल सकती है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए  पाकिस्तान टीम का ऐलान

वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर

Advertisement

टी20 टीम: अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफियान मोकीम, तैय्यब ताहिर और उस्मान खान।

क्या तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?

  • हां
  • नहीं
  • कह नहीं सकते

View Results

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए पाकिस्तान टीम

वनडे टीम : आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी।

टी20 टीम : अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकीम, उस्मान खान।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह

यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में छूट गए सभी टीमों के पसीने, 2 खिलाड़ियों ने किया था बड़ा कारनामा

Open in App
Advertisement
Tags :
babar azamPAK vs AUSPAK vs ZIM
Advertisement
Advertisement