whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

तुमने अपना वीडियो देखा? पीएम मोदी ने पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट को 'चिढ़ाया'

PM Modi Navdeep Singh: पीएम मोदी ने पैरालंपिक मेडल विनर्स से मुलाकात की। उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह से उनकी उपलब्धि की चर्चा की। इस दौरान नवदीप ने उन्हें कैप पहनाई।
09:11 PM Sep 12, 2024 IST | Pushpendra Sharma
तुमने अपना वीडियो देखा  पीएम मोदी ने पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट को  चिढ़ाया
पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप पीएम मोदी के साथ।

PM Modi Navdeep Singh: पेरिस पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 29 मेडल्स पर कब्जा जमाया। इसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल रहे। भारत मेडल टेली में 18वें स्थान पर रहा। अवनि लेखरा, कुमार नितेश, सुमित अंतिल, नवदीप सिंह और प्रवीण कुमार ने अपनी परफॉर्मेंस से खासा प्रभावित किया। पैरालंपिक में छोटे कद के भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप सिंह का जोश चर्चा का विषय बना। उन्होंने भाला फेंकने के बाद भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की तरह अग्रेशन दिखाया। देखते ही देखते उनका ये रिएक्शन वायरल हो गया।

नवदीप ने पहनाई कैप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नवदीप सिंह के फैन बन गए हैं। जब पीएम मोदी पैरालंपिक में मेडल विनर खिलाड़ियों से मिले तो चर्चा के केंद्र में नवदीप सिंह रहे। पीएम मोदी नवदीप सिंह से कैप पहनने के लिए फर्श पर ही बैठ गए। पीएम ने उनका वीडियो एक्स पर शेयर किया है।

फर्श पर बैठ गए पीएम मोदी

जिसमें देखा जा सकता है कि मोदी नवदीप से पूछते हैं- आपने अपना वीडियो देखा? सब लोग डरने लगे हैं। उनकी बात सुनकर नवदीप हंसे, फिर उन्होंने कहा कि मैं आपको कैप पहनाना चाहता हूं। ये गुहार लगते ही पीएम मोदी फर्श पर ही बैठ गए और नवदीप से कैप पहनी। उन्होंने कहा कि अब देखो तुम मुझसे बड़े हो गए हो।

ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: जानें कौन हैं नवदीप सिंह, जिन्होंने पैरालंपिक में भारत को दिलाया गोल्ड

''जिसकी रील सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई''

नवदीप ने कहा कि पिछली बार टोक्यो पैरालंपिक में वह फोर्थ प्लेस पर रहे थे। इस वजह से उन्होंने इस बार मेडल जीतकर अपना गुस्सा दिखाया। नवदीप ने पीएम मोदी से थ्रोइंग आर्म पर ऑटोग्राफ भी लिया। पीएम मोदी ने नवदीप से मजाकिया अंदाज में कहा- इस बार जिसकी रील सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई। वहां तो तुमने दिन निकाल दिए। अब तुम्हारा घर में क्या होगा। बता दें कि नवदीप को भाला फेंक में दूसरा स्थान हासिल हुआ था, लेकिन ईरान के एथलीट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इस वजह से उनका मेडल गोल्ड में तब्दील कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया जरा बचके! काउंटी में चमका बांग्लादेश का सबसे सीनियर ऑलराउंडर, रोहित सेना की बढ़ा रहा टेंशन

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो