चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड, 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटेगी। मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान और यूएई मिलकर कर रहे हैं। भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। मेगा इवेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। भारतीय टीम 20 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं चैपियंस ट्रॉफी में भारत का स्क्वाड कैसा हो सकता है?
इन बल्लेबाजो को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल मोर्चा संभाल सकते हैं। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल को रिजर्व के तौर पर शामिल किया जा सकता है। वहीं मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। वनडे में ये खिलाड़ी लगातार भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 में भी केएल राहुल ने भारत के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में पूरी संभावनाएं हैं कि भारत इन बल्लेबाजों के साथ ही उतरेगा।
गेंदबाजी विभाग पर एक नजर
स्पिन गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा मोर्चा संभाल सकते हैं। वनडे प्रारूप में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के अलावा मोहम्मद शमी अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को गिरफ्तार कर सकते हैं। शमी ने भारत के लिए आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में खेला था।
इसके बाद शमी भारतीय टीम से दूर हो गए हैं। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी खेलने की संभावना अधिक है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी भी भारत के लिए वनडे डेब्यू चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए कर सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का संभावित दल
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, नितीश रेड्डी, श्रेयस अय्यर।
रिजर्व- यशस्वी जयसवाल, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल