IPL के सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी की हुई गुजरात टीम में एंट्री, मिली बड़ी जिम्मेदारी
Pravin Tambe WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 के मिनी ऑक्शन से पहले गुजरात जायंट्स ने बड़ी चाल चली है। गुजरात ने अपनी टीम में प्रवीण तांबे को शामिल किया है। तांबे को गुजरात ने बतौर बॉलिंग कोच टीम से जोड़ा है। वहीं, डेनियल मार्श को गुजरात ने बैटिंग कोच नियुक्त किया है। गुजरात की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम ने डब्ल्यूपीएल 2024 में खेले 8 मैचों में से 6 में हार का सामना किया था, जबकि सिर्फ दो मैचों में टीम के हाथ जीत लगी है। गुजरात ने टूर्नामेंट का अंत सबसे निचले पायदान पर रहते हुए किया था।
प्रवीण तांबे की हुई एंट्री
आईपीएल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर खेल चुके प्रवीण तांबे गुजरात जायंट्स के बॉलिंग अटैक को धार देंगे। गुजरात ने आगामी सीजन के लिए तांबे को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। तांबे ने इंडियन प्रीमियर लीग में 41 साल की उम्र में डेब्यू किया था। आईपीएल में तांबे ने कुल 33 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने कुल 28 विकेट अपने नाम किए। उनका बॉलिंग इकॉनमी 7.75 का रहा। तांबे का नाम उन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने इस लीग में हैट्रिक चटकाई है। तांबे अपने आईपीएल करियर के दौरान केकेआर, राजस्थान रॉयल्स जैसी बड़ी टीमों का हिस्सा रहे। गुजरात ने तांबे के अलावा डेनियल मार्श को बल्लेबाजी कोच के तौर पर टीम में शामिल किया है।
निराशाजनक रहा था प्रदर्शन
गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी निराशाजनक रहा था। बेथ मूनी की कप्तानी में खेलते हुए गुजरात ने टूर्नामेंट का अंत सबसे निचले पायदान पर रहते हुए किया था। गुजरात ने महिला प्रीमियर लीग 2024 में कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें से टीम को महज 2 मैचों में जीत नसीब हुई थी, जबकि 6 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, वेदा कृष्णामूर्ति जैसे खिलाड़ियों के होने के बावजूद गुजरात की टीम औंधे मुंह गिरी थी। डब्ल्यूपीएल 2023 में भी गुजरात की टीम बुरी तरह से संघर्ष करती हुई नजर आई थी और टीम सबसे आखिरी पायदान पर रही थी।