पृथ्वी शॉ की कम नहीं हो रही मुश्किलें, दूसरी बार शून्य पर हुए आउट
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रणजी ट्रॉफी में खराब फिटनेस के चलते उनको मुंबई टीम से ड्रॉप किया गया, उसके बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी इस खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला। जिसके बाद पृथ्वी को घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ देखने को मिल नहीं रहा है। पृथ्वी का एक बार फिर से फ्लॉप शो देखने को मिला है।
दूसरी बार शून्य पर आउट हुए पृथ्वी
पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पृथ्वी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे। इस मैच में पृथ्वी बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। महज तीन गेंद तक ही ये खिलाड़ी क्रीज पर टिक पाया था। पूनिया ने पृथ्वी क पवेलियन का रास्ता दिखाया। ये इस टूर्नामेंट में दूसरा बार है जब पृथ्वी शून्य पर आउट हुए हो।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान कौन? 2 खिलाड़ियों में छिड़ी जंग
बता दें, रणजी ट्रॉफी के बीच में टीम से बाहर किए जाने के बाद शॉ को एक और जीवनदान मिला, जब उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया। अभी तक इस टूर्नामेंट में पृथ्वी पांच मैच खेल चुके हैं। जिसमें से दो मैचों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। पांच मैचों में पृथ्वी का स्कोर 33, 0, 23, 40, 0 रहा है।
विवादों में घिरे हैं पृथ्वी
पिछले काफी समय से पृथ्वी शॉ विवादों के घेरे में है, उन पर अनुशासनहीनता का भी आरोप लगा है। जिसके चलते उनको लगातार टीम से ड्रॉप किया जा रहा है। मेगा ऑक्शन में इस बार पृथ्वी का बेस प्राइस 75 लाख रूपये था, फिर इस खिलाड़ी पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया।
ये भी पढ़ें:- मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब बल्लेबाज ने निकाला जमकर गुस्सा, 7 दिन में जड़ दिए दो शतक