'हम किसी की देखभाल नहीं कर...' पृथ्वी शॉ को लेकर ये क्या बोल गए श्रेयस अय्यर?
Shreyas Iyer On Prithvi Shaw: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। खराब फिटनेस और प्रदर्शन के चलते उन पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा जितनी इस खिलाड़ी को उम्मीद थी। हालांकि बीच में एक-दो अच्छी पारी जरूर उनके बल्ले से देखने को मिली। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब जीतने के बाद मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पृथ्वी शॉ के लिए बड़ी बात कही।
पृथ्वी को लेकर अय्यर का बड़ा बयान
पृथ्वी शॉ की खराब फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा कि, हम किसी की देखभाल नहीं कर सकते, है न? उसने काफी क्रिकेट खेला है। सभी ने उसे इनपुट दिए हैं। आखिरकार, यह उसका काम है कि वह अपने लिए चीजों का पता लगाए और उसने अतीत में ऐसा किया भी है। ऐसा नहीं है कि उसने ऐसा नहीं किया है।"
Congratulations to #Mumbai for winning the "SYED MUSHTAQ ALI TROPHY 2024".
- Shreyas Iyer's brilliant Captaincy & batting, SKY's brilliant Knock in the final, Man of the tournament Ajinkya Rahane & the finisher Suryansh Shedge... FULLY DESERVING TEAM🏆 pic.twitter.com/duR0SJx3zS
— Radio Paigam-e-shopian 89.6FM (@paigameshopian) December 16, 2024
ये भी पढ़ें:- ENG vs NZ: पूर्व कीवी कप्तान विलियमसन ने जड़ा जोरदार शतक, WTC में स्टीव स्मिथ को छोड़ा पीछे
आगे श्रेयस ने कहा कि, "उसे ध्यान केंद्रित करना होगा। उसे बैठकर सोचना होगा। उसे खुद ही जवाब मिल जाएगा। कोई भी उसे कुछ करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। वह एक ऐसा व्यक्तित्व है जो टीम के लिए 110% देगा। उसने नंबर 4 पर शुरुआत की, जहां उसे पता था कि दो सलामी बल्लेबाज हैं। इसलिए, उसने अपनी स्थिति का त्याग किया और फिर उसके बाद जब सूर्या आया, तो वह सलामी बल्लेबाज बन गया। इसलिए वह एक शानदार टीम-मैन है।"
Prithvi Shaw isn't even trying to prove the owners of IPL teams wrong 💔 pic.twitter.com/zBftxSHjFg
— Dinda Academy (@academy_dinda) December 15, 2024
मुंबई ने जीता फाइनल मुकाबला
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में मध्य प्रदेश का सामना मुंबई से हुआ। इस मैच में मुंबई ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हरा दिया था। मुंबई ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम किया है। मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे, इस लक्ष्य को मुंबई ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
ये भी पढ़ें:- यशस्वी, गिल, कोहली, पंत सब फ्लॉप…, इस बैटिंग के साथ कैसे टीम इंडिया फतह करेगी ऑस्ट्रेलिया का किला?