IPL 2025 Mega Auction: युजवेंद्र चहल की हुई बल्ले-बल्ले, मेगा ऑक्शन में भारतीय स्पिनर पर जमकर बरसा पैसा
Yuzvendra Chahal IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल की बल्ले-बल्ले हो गई है। चहल के नाम पर जमकर बोली लगी और उन्हें आखिर में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया। चहल को मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था। हालांकि, आईपीएल में चहल का रिकॉर्ड कमाल का रहा है और वह इस लीग में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।
चहल हुए मालामाल
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल मालामाल हो गए हैं। चहल के नाम पर कई टीमों ने बोली लगाई, लेकिन आखिरी बाजी पंजाब किंग्स मारने में सफल रही। चहल को पंजाब ने 18 करोड़ की मोटी रकम खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है। चहल को टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शुरुआत में जोरदार जंग देखने को मिली। इसके बाद पंजाब ने भारतीय स्पिनर के लिए बोली लगाना शुरू किया।
Yuzvendra Chahal sold to Punjab Kings at 18cr....!!!! pic.twitter.com/PP2TGlw9b9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2024
पंजाब किंग्स ने चहल के लिए 14 करोड़ की बोली लगाई, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी स्पिन गेंदबाज के नाम में दिलचस्पी दिखाई। एसआरएच ने 15.75 करोड़ की बोली लगाई, लेकिन पंजाब आखिर में 18 करोड़ की मोटी बोली लगाने के साथ ही बाजी मारने में सफल रही। पंजाब ने इससे पहले श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, अर्शदीप सिंह के लिए टीम ने 18 करोड़ रुपये खर्च किए।
राजस्थान ने किया था रिलीज
राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था। चहल का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कमाल का रहा था। 15 मैचों में चहल ने 18 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, इसके बावजूद राजस्थान ने चहल को रिलीज कर दिया था। बीच के ओवरों में विकेट चटकाने के साथ-साथ चहल पिछले दो सीजन में डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। चहल आईपीएल 2025 में अब पंजाब की जर्सी में अपनी स्पिन का जादू बिखरते हुए नजर आएंगे।