प्रीति जिंटा काट सकती हैं अपने सबसे बेशकीमती खिलाड़ी का पत्ता! बल्लेबाज ने अचानक किया खुलासा
IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमें तैयारी कर रही हैं। इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी फ्रेंचाइजियां अपने दल में बदलाव करने के मूड से उतरने वाली हैं। सभी की नजर पंजाब किंग्स पर भी रहने वाली हैं। इस बार पंजाब में कप्तान के अलावा खिलाड़ियों में भी कई बदलाव होंगे। वहीं प्रीति जिंटा की टीम के सबसे अहम खिलाड़ी पर तलवार लटक सकती है। इस खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है।
बाहर हो सकता है अहम खिलाड़ी
आईपीएल 2025 से पहले पंजाब के सबसे अहम खिलाड़ी जितेश शर्मा का पत्ता साफ हो सकता है। जितेश शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में बताया है कि अभी तक फ्रेंचाइजी ने उनसे रिटेन करने की बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि अगर मैं उनके प्लान में हूं, तो वे मुझे रिटेन करेंगे अन्यथा वे नहीं करेंगे क्योंकि मुझे अभी तक पंजाब किंग्स से कोई संदेश नहीं मिला है। जितेश शर्मा पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए देखे गए हैं। उन्होंने कई बार पंजाब को फंसे हुए मुकाबले को जिताने में मदद की है। लेकिन आगामी सीजन से पहले पंजाब किंग्स का रिटेंशन को लेकर जितेश से बात न करना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज का पत्ता साफ हो सकता है।
#JiteshSharma #IPL #IPLauctions #PunjabKings
Jitesh Sharma opens up on his preferred team if not retained by Punjab Kings@jiteshsharma_ talks to @youuuuweeee
Interview: https://t.co/bH3FIL1DzS pic.twitter.com/BLAOAbwMoI
— TOI Sports (@toisports) October 21, 2024
ये भी पढ़ें:- कभी नहीं टूट पाएगा क्रिकेट इतिहास का ये रिकॉर्ड, भारतीय दिग्गज ने किया था बड़ा कारनामा
नए कप्तान की तलाश में पंजाब
आईपीएल 2025 से पहले पंजाब के नियामित कप्तान शिखर धवन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में अब वो पंजाब किंग्स की ओर से हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पंजाब आगामी सीजन से पहले अपने नए कप्तान की तलाश में है। मेगा ऑक्शन में पंजाब की नजरें नए कप्तान पर भी हो सकती है।
कैसा रहा है जितेश शर्मा का प्रदर्शन?
आईपीएल 2024 में जितेश शर्मा ने खेले गए 14 मैच में 17 की औसत के साथ 187 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 131.69 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। अब तक खेले गए 40 आईपीएल मैच में इस खिलाड़ी ने 22.81 की औसत के साथ 730 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 151.14 का रहा है, जो इस बल्लेबाज को खास बनाता है।
ये भी पढ़ें:- महज 1 ओवर ने खत्म कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 4 रन देकर झटके थे 6 विकेट