चीयरलीडर के प्यार में हुआ क्लीन बोल्ड, वर्ल्ड कप में ठोके सर्वाधिक रन, अचानक कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान
Quinton de Kock Birthday Special: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। डिकॉक की गिनती प्रोटियाज टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में की जाती है। साल 2023 में खेले गए विश्व कप में डिकॉक ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा डाली थी। अपने करियर में विकेटकीपर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका को कई मैचों में अकेले दम पर यादगार जीत दिला चुका है। डिकॉक की लव स्टोरी भी किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं है। बाएं हाथ का बल्लेबाज मैच के दौरान ही एक चीयरलीडर को दिल दे बैठा था।
डिकॉक की लव स्टोरी
क्विंटन डिकॉक की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है। दरअसल, 2012 में खेली गई चैंपियंस लीग में डिकॉक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। इस दौरान मुंबई की भिड़ंत हाईवेल्ड लायंस के साथ हो रही थी। मैच के दौरान ही डिकॉक की नजरें एक चीयरलीडर पर पड़ी, जिसका नाम साशा हर्ली था। साशा को देखते ही डिकॉक बीच ग्राउंड पर ही अपना दिल हार बैठे। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर साशा को जल्द ही खोज निकाला और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ने लगी और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। डिकॉक और साशा जल्द ही एक-दूसरे को जी-जान से चाहने लगे और साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए। साशा डिकॉक को हर मैच में चीयर करने पहुंचती हैं और उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं।
Love story on the field ❤️
Quinton de Kock love story with cheerleader Sasha Hurly.
Kock scored 51* for Highveld Lions against MI in Champions League
“After the game, she came up and congratulated me,”
“Later, I thanked her back over Facebook. As we started talking." pic.twitter.com/zBUAOCL7s1— Alok Ranjan 🇮🇳 (@itsalokranjan) September 20, 2021
अचानक किया रिटायरमेंट का ऐलान
क्विंटन डिकॉक अपने क्रिकेट के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे थे, लेकिन साल 2021 में उन्होंने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके हर किसी को चौंका दिया। डिकॉक ने महज 29 साल की उम्र में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। टेस्ट में उन्होंने 91 पारियों में 3300 रन ठोके और छह शतक भी जमाए। इसके बाद 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।
वर्ल्ड कप में ठोके सर्वाधिक रन
अपने करियर के आखिरी वनडे विश्व कप में डिकॉक का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने जैक कालिस और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला। डिकॉक साउथ अफ्रीका की ओर से एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने भारत में खेले विश्व कप में 10 मैचों में 59.40 की औसत से खेलते हुए 594 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक से बढ़कर एक पारियां निकलीं। डिकॉक के धमाकेदार प्रदर्शन के बूते साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी।