IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच के लिए इन 2 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, बड़ा फैसला ले सकते हैं रोहित शर्मा
India vs Australia 3rd Test Match: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कड़ी टक्कर देगी। लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम की पोल खुल गई। माना जा रहा है कि तीसरे मैच के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया में बड़ा बदलाव करेंगे। वह दो खिलाड़ियों का पत्ता साफ कर सकते हैं।
इन 2 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा। टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा भारतीय टीम की प्लेइंग में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। हर्षित राणा और आर अश्विन का पत्ता साफ हो सकता है। एडिलेड टेस्ट मैच में अश्विन और राणा खासा कमाल नहीं कर सके। राणा ने दूसरे मैच में साधारण गेंदबाजी की थी। उन्होंने 16 ओवर में 86 रन खर्च किए और एक भी सफलता हासिल नहीं की। हर्षित का इकोनॉमी रेट भी ज्यादा रहा। उन्होंने 5.37 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे।
वहीं आर अश्विन भी खासा कमाल नहीं कर सके। अश्विन बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी फ्लॉप हुए। उन्होंने पहली पारी में 18 रन खर्च कर 1 विकेट लिया। इसके अलावा पहली पारी में अश्विन ने 22 गेंदों में 22 और दूसरी पारी में 14 गेंदों में 7 रन बनाए थे। उनके पास बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका था। लेकिन दिग्गज खिलाड़ी ने निराश किया।
इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
माना जा रहा है कि हर्षित राणा की जगह पर आकाशदीप को मौका मिल सकता है, जिन्होंने टेस्ट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। आकाश ने अब तक खेले गए 5 टेस्ट मैच में 10 विकेट झटके हैं। इसके अलावा अश्विन की जगह पर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। सुंदर भारतीय बल्लेबाजी विभाग में मोर्चा संभाल सकते हैं, साथ ही गेंदबाजी में भी वह ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड का घर में बुरा हाल, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में दी पटखनी