भारत का 'अपना' ही बन गया टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, बेंगलुरु के बाद पुणे में भी बनेगा विलेन!
Rachin Ravindra IND vs NZ: बेंगलुरु में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और पूरी टीम सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी। फर्स्ट इनिंग में हालत न्यूजीलैंड की भी थोड़े समय के लिए पतली हुई थी, लेकिन भारत का 'अपना' ही कीवी टीम का मसीहा बनकर सामने आया था। यह वो खिलाड़ी है, जिसने वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ाया था और अब टेस्ट सीरीज में भी कप्तान रोहित की मुश्किलें बढ़ा रहा है।
'अपना' ही बना भारत के लिए सिरदर्द
भारतीय टीम का यह अपना कोई और नहीं, बल्कि रचिन रविंद्र हैं। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में रचिन भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए थे। रचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 157 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन की दमदार पारी खेली थी, जिसके बूते पहली पारी में न्यूजीलैंड 400 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी। भारतीय गेंदबाज उस समय अगर रचिन का विकेट निकाल लेते, तो पहले टेस्ट मैच का नतीजा भी कुछ और हो सकता था। रचिन का जन्म भारत के बेंगलुरु शहर में ही हुआ था, लेकिन उनके पिता बाद में न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे।
I BELIEVED !! 🙏🏽 #INDvsNZ pic.twitter.com/DFDiNqGJ5t
— Rachin Ravindra (@RachinnRavindra) October 20, 2024
सिर्फ पहली पारी में ही नहीं, बल्कि बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी इनिंग में भी रचिन ने क्रीज पर आते ही कीवी टीम पर बन रहे दबाव को छूमंतर कर दिया था। जसप्रीत बुमराह के बेमिसाल स्पेल के आगे डेवोन कॉनवे और विल यंग की जोड़ी संघर्ष कर रही थी, लेकिन जैसे ही रचिन मैदान पर उतरे उन्होंने तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया। रचिन ने 46 गेंदों पर 39 रन की नाबाद पारी खेली और न्यूजीलैंड को जीत दिलाकर लौटे। अपनी पारी में रचिन ने छह चौके जमाए, जिससे भारतीय गेंदबाजों द्वारा बनाया गया प्रेशर पूरी तरह से खत्म हो गया।
भारत के खिलाफ चलता है बल्ला
रचिन रविंद्र को भारतीय बॉलिंग अटैक हमेशा से ही खूब रास आता है। टेस्ट ही नहीं, बल्कि वनडे फॉर्मेट में भी रचिन भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं। साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी रचिन ने भारत के खिलाफ 75 रन की धांसू पारी खेली थी। अब अगर पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को वापसी करनी है, तो इस रचिन के बल्ले पर लगाम लगानी होगी और उनका तोड़ खोजना होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत को हराने के बाद भी टेंशन में न्यूजीलैंड, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी