AFG vs BAN: अफगानी बल्लेबाज ने की सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, किंग कोहली को छोड़ा पीछे
Rahmanullah Gurbaz BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे मुकाबले में 5 विकेट से पटखनी दी। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। आखिरी वनडे में टीम की जीत के नायक रहे रहमानुल्लाह गुरबाज। सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। गुरबाज ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए, जिसके दम पर अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से मिले 245 रन के लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते हुए हासिल करने में सफल रही। गुरबाज ने अपनी इनिंग के दौरान सचिन तेंदुलकर के 28 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
गुरबाज ने की सचिन की बराबरी
वनडे क्रिकेट में अपना 46वां मैच खेल रहे गुरबाज के बल्ले से इस फॉर्मेट में यह आठवां शतक निकला। इस सेंचुरी के साथ ही गुरबाज ने 'क्रिकेट के भगवान' के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, गुरबाज 23 साल की उम्र होने से पहले एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन के बराबर पहुंच गए हैं। 23 साल से कम की उम्र में मास्टर ब्लास्टर सचिन और क्विंटन डिकॉक ही सिर्फ 8 वनडे सेंचुरी लगा सके हैं। गुरबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली अहम पारी के साथ ही इस लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है। 23 साल की उम्र से पहले विराट कोहली भी 7 ही शतक लगा सके थे।
Rahmanullah Gurbaz loves celebrating a hundred 💯 pic.twitter.com/Exsfbq7Aod
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 11, 2024
अफगानी विकेटकीपर ने खेली धांसू पारी
245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सेदिकुल्लाह अटल सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद रहमत शाह भी सिर्फ 8 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। कप्तान शाहिदी भी 6 रन बनाकर मुस्ताफिजुर रहमान का शिकार बने। हालांकि, गुरबाज ने एक छोर संभाला रखा और अपनी शानदार बैटिंग जारी रखी। गुरबाज को उमरजई का अच्छा साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। गुरबाज ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 5 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जमाए।
गुरबाज के पवेलियन लौटने के बाद उमरजई को मोहम्मद नबी का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर अफगानिस्तान की जीत पर मुहर लगा दी। नबी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 34 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, उमरजई भी 70 रन बनाकर नॉटआउट रहे। अफगानिस्तान ने यह लगातार तीसरी वनडे सीरीज को अपने नाम किया है।