राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे की हुई बल्ले-बल्ले, पहली बार इस टूर्नामेंट में आया नाम
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने बतौर कोच भी काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। उनकी कोचिंग में ही टीम इंडिया ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अब उनके बेटे क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। उनके बड़े बेटे समित द्रविड़ को हाल में ही अंडर-19 टीम में जगह मिली थी। वहीं, अब उनके छोटे बेटे को लेकर एक गुड न्यूज सामने आई है।
राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे को मिली 'गुड न्यूज'
राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्हें अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए कर्नाटक के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। ये टूर्नामेंट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। वो 35 सदस्यीय संभावित सूची में नामित तीन विकेटकीपरों में से एक हैं। अन्वय द्रविड़ हाल में ही केएससीए अंडर-16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। इसके अलावा वो पिछले साल अंडर-14 टीम के कप्तान भी थे।
Another big hundred by Anvay Dravid. This junior Rahul Dravid here to take the wicket keeper spot. https://t.co/iI1ymACPXp pic.twitter.com/eNBj8C7bix
— Shri Ganesh (@QuickrOlx) September 20, 2024
लगाया था दोहरा शतक
अन्वय द्रविड़ हाल में ही KSCA अंडर 16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में बेंगलुरु जोन की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने दोहरा शतक बनाया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब उन्हें अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए मेन स्क्वॉड में भी शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि पूर्व खिलाड़ी कुणाल कपूर और आदित्य बी सागर विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 टीम के हेड कोच और गेंदबाजी कोच हैं।
Anvay Dravid scores a 190* on Day 1 for his team. He is captaining his team. Credit @DTNandan29 pic.twitter.com/6ZF6Uxeh2e
— Shri Ganesh (@QuickrOlx) September 17, 2024
वहीं, अगर समित द्रविड़ की बात करें तो उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 141 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके लगाए।