महाराजा T20 में फ्लॉप होने के बाद भी कैसे हुआ द्रविड़ के बेटे का सलेक्शन? Samit Dravid ने खुद दिया जवाब
Samit Dravid Reaction On Selection: भारतीय अंडर-19 टीम को ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं। ये सीरीज भारत में खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भी शामिल किया गया है। वो इस समय महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं। समित ने कूच बिहार ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। इसी बीच टीम में सेलेक्शन होने पर समित द्रविड़ का रिएक्शन सामने आया है।
समित ने कही ये बात
स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में समित द्रविड़ ने अपने चयन पर बात की है। उन्होंने कहा कि अंडर 19 टीम में चुने जाने पर वो बहुत खुश हैं। उन्होंने शुभकामनाएं देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है।'
उन्होंने आगे कहा, 'क्रिकेट में एक प्रोसेस होता है। मेरे सेलेक्शन का प्रोसेस कई सालों से चल रहा था। मेरे लिए ये सपने के सच होने से जैसा है। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे साथ कर्नाटक के तीन और खिलाड़ियों का नाम टीम में आया है।
महाराजा टी20 ट्रॉफी में रहे थे फ्लॉप
समित द्रविड़ इस समय महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं। हालांकि इसमें प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा रहा। उन्होंने 7 मैचों में खेलते हुए 114 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 33 रनों की थी। लेकिन उनके कुछ शॉट्स की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- 16 की उम्र में हो गए अनाथ, 2 साल बाद मिली टीम इंडिया की कमान; मोहम्मद अमान की संघर्ष भरी कहानी
वनडे और चार दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का स्क्वाड
वनडे सीरीज के लिए टीम: रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान ।
चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान।
वनडे और चार दिवसीय सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे - 21 सितंबर 2024
- दूसरा वनडे - 23 सितंबर 2024
- तीसरा वनडे - 26 सितंबर 2024
- पहला चार दिवसीय मैच - 03 अक्टूबर 2024
- दूसरा चार दिवसीय मैच - 07 अक्टूबर 2024
ये भी पढ़ें:- Video: UP T20 League में रिंकू सिंह की टीम का कमाल, प्वाइंट टेबल में नंबर-1 की जंग जारी