Ranji Trophy से बाहर निकाले गए स्टार ओपनर का छलका दर्द! 4 शब्दों में शेयर की पोस्ट
Ranji Trophy 2024-25: भारत में घरेलू क्रिकेट का सीजन शुरू हो चुका है। जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों से लेकर युवा खिलाड़ी धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो घरेलू क्रिकेट में भी फ्लॉप साबित हो रहे हैं। वहीं उनमे से एक मुंबई का खिलाड़ी भी है। जिसको दो मैचों के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं अब टीम से ड्रॉप होने के बाद इस स्टार खिलाड़ी का दर्द छलका है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की पोस्ट काफी वायरल हो रही है।
पृथ्वी शॉ का छलका दर्द!
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। फिलहाल रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी मुंबई के लिए खेल रहे हैं। पहले दो मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके बाद तीसरे मैच से उनको ड्रॉप कर दिया गया।
Prithvi Shaw left out of Mumbai Ranji squad.
The 24-year-old reportedly has been inconsistent in attending practice sessions and is also believed to be overweight.https://t.co/88n9yNcKRV#RanjiTrophy pic.twitter.com/YWJ1q6ZFSk
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 22, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 Emerging Asia Cup: श्रीलंका की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल, 3 टीमें सेमीफाइनल में
टीम से ड्रॉप करने का कारण उनकी खराब फिटनेस को बताया गया है। वहीं अब टीम से ड्रॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर पृथ्वी की एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। अपनी 4 शब्द की स्टोरी में सलामी बल्लेबाज का दर्द थोड़ा छलका है। पृथ्वी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा कि, "एक ब्रेक की जरूरत थी, धन्यवाद।"
कप्तान ही थे शॉ के चयन के खिलाफ
रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अब कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि तीसरे मैच के लिए पृथ्वी शॉ के चयन के खिलाफ खुद कप्तान अजिंक्य रहाणे थे। जिसके बाद ही शॉ ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर की थी। दूसरी तरफ से भी सुनने में आ रहा है कि अपनी अनुशासनहीनता के कारण महाराष्ट्र क्रिकेट संघ और इसकी चयन समिति को नाराज कर चुके हैं। क्योंकि पृथ्वी लगातार नेट सेशन में प्रैक्टिस के लिए भी नहीं पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Border Gavaskar Trophy 2024: जानें टीम इंडिया का ऐलान कब? क्या 66 शतक लगाने वाले को मिलेगा मौका