Ranji Trophy 2024: पहले 47 फाइनल और 41 खिताब, अब 48वीं बार मुंबई ने फाइनल में की एंट्री
Ranji Trophy 2024 Final: भारत के पॉपुलर घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु को पारी और 70 रन से हराया। इस जीत के साथ मुंबई ने अब 48वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले मुंबई की टीम ने 47 बार फाइनल में जगह बनाई थी और 41 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता था। अब मौजूदा रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई की टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 48वीं बार फाइनल में जगह बना ली है। मुंबई के लिए इस मैच में शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शार्दुल ने मुंबई के लिए शतक लगाया और मैच में 4 विकेट भी लिए।
रणजी ट्रॉफी का इतिहास
रणजी ट्रॉफी का आगाज 1934-35 से हुआ था। पहले सीजन में भी मुंबई (तत्कालीन बॉम्बे) की टीम चैंपियन बनी थी। उसके बाद से टीम ने कुल 41 खिताब अपने नाम किए। आखिरी बार टीम 2015-16 में चैंपियन बनी थी। एक दौर था जब मुंबई की बादशाहत बरकरार रहती थी। लेकिन इस वक्त पिछले एक दशक में टीम का ग्राफ गिरा है। पिछले 10 साल में टीम सिर्फ एक बार चैंपियन बनी है। अब देखना होगा कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम यह 10 साल का इंतजार खत्म कर पाती है या नहीं।
𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢 𝐜𝐫𝐮𝐢𝐬𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐥! 👏
A superb performance from the @ajinkyarahane88-led side as they beat Tamil Nadu by an innings and 70 runs in Semi Final 2 of the @IDFCFIRSTBank #RanjiTrophy 🙌#MUMvTN | #SF2
Scorecard ▶️ https://t.co/9tosMLk9TT pic.twitter.com/bOikVOmBn1
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 4, 2024
क्या रहा सेमीफाइनल मुकाबले का हाल?
अगर मुंबई में खेले गए इस सेमीफाइनल मैच की बात करें तो मुंबई की टीम ने पारी से यह मुकाबला जीत लिया। गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं बल्लेबाजी में निचले क्रम का एक बार फिर से जलवा दिखा। इसके अलावा छोटे खान यानी सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। मुशीर ने 55 रन बनाए। उनके बाद 9वें नंबर पर आए शार्दुल ठाकुर ने 109 और 10वें नंबर के खिलाड़ी तनुश कोटियान ने नाबाद 89 रन की पारी खेली।
Mumbai beat Tamil Nadu by an innings and 70 runs as they qualify for the #RanjiTrophy final for the 48th time.
The final is likely to be held at the Wankhede stadium. Details here - https://t.co/FzQ5pdY2o1 pic.twitter.com/OItovWWDWc
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 4, 2024
पहली पारी में तमिलनाडु की टीम 146 रन पर ढेर हो गई थी। मुशीर खान, तनुश कोटियान और शार्दुल ठाकुर को 2-2 सफलताएं मिली थीं। उसके अलावा तुषार देशपांडे ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। जवाब में मुंबई ने पहली पारी में 378 रन बनाए और 232 रन की शानदार लीड ली। दूसरी पारी में तमिलनाडु के बल्लेबाज बुरी तरह फिर फ्लॉप हुए और टीम 162 रन पर ढेर हो गई। इस तरह मुंबई ने यह मुकाबला पारी और 70 रन से जीत लिया। दूसरी पारी में मुंबई के लिए शम्स मुलानी 4 विकेट लेकर स्टार बने। साथ ही मोहित अवस्थी, शार्दुल ठाकुर और तनुश कोटियान ने 2-2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक और बदलाव, डेल स्टेन की जगह इस दिग्गज की हुई एंट्री
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 से बाहर हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज शामिल