whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राशिद खान के 'चमत्कार' से अफगानिस्तान ने पलटी हारी हुई बाजी, जीत के साथ टेस्ट सीरीज पर जमाया कब्जा

राशिद खान के धांसू स्पेल के बूते अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में 72 रन से हराया। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने टेस्ट सीरीज को भी 1-0 से अपने नाम कर लिया।
05:12 PM Jan 06, 2025 IST | Shubham Mishra
राशिद खान के  चमत्कार  से अफगानिस्तान ने पलटी हारी हुई बाजी  जीत के साथ टेस्ट सीरीज पर जमाया कब्जा
Rashid Khan

Rashid Khan ZIM vs AFG: राशिद खान के चमत्कार के दम पर अफगानिस्तान ने दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे के जबड़े से जीत को छीन लिया। 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम एक समय पर 157 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी और जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही थी। हालांकि, इसके बाद राशिद ने अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि मेजबान टीम के बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से उलझकर रह गया। दूसरी इनिंग में राशिद ने जिम्बाब्वे के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, जबकि मैच में उन्होंने कुल 11 विकेट चटकाए।

Advertisement

राशिद ने दिलाई यादगार जीत

राशिद खान की अपनी घूमती गेंदों के दम पर अफगानिस्तान को दूसरे टेस्ट में 72 रन से जीत दिलाई। 278 रन के टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 205 रन बनाकर ढेर हो गई। सिकंदर रजा के विकेट ने जिम्बाब्वे की जीत को हार में तब्दील कर दिया। 157 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर जीत की तरफ बढ़ रही जिम्बाब्वे ने अपने अगले छह विकेट सिर्फ 48 रन जोड़कर गंवा दिए। राशिद खान ने जिम्बाब्वे के बैटिंग ऑर्डर को अपनी फिरकी के दम पर तहस-नहस कर डाला। राशिद ने 27.3 ओवर के स्पेल में 66 रन खर्च करते हुए 7 विकेट अपनी झोली में डाले। इससे पहले फर्स्ट इनिंग में भी राशिद ने चार विकेट अपने नाम किए थे।

Advertisement

अफगानिस्तान ने सीरीज पर जमाया कब्जा

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अफगानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ढेर हुई। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने सिंकदर रजा की 61 और क्रेग एर्विन की 75 रन की दमदार पारियों के बूते 243 रन बनाए और 86 रन की अहम बढ़त हासिल की। हालांकि, दूसरी इनिंग में रहमत शाह ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 139 रन की लाजवाब पारी खेली, जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम स्कोर बोर्ड पर 363 रन लगाने में सफल रही।

Advertisement

मेहमान टीम ने जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य रखा, जिसके पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 205 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भी 1-0 से अपने नाम कर लिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान ने यह पहली बाइलेटरल सीरीज को अपने नाम किया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो