रतन टाटा के निधन पर शोक में डूबा खेल जगत, सहवाग से लेकर भज्जी तक ने पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि
Ratan Tata Passes Away: भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बीती रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में आखिर सांस ली। रतन टाटा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इस दुखद खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, हर कोई रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। वहीं मशहूर उद्योगपति के निधन से खेल जगत भी शोक में डूबा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटरों ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
वीरेंद्र सहवाग ने पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। सहवाग ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि, "हमने भारत के एक सच्चे रतन श्री रतन टाटा जी को खो दिया है। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा और वे हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। ओम शांति"
We have lost a true Ratan of Bharat, Shri Ratan Tata ji.
His life will be an inspiration for us all and he will continue to live in our hearts. Om Shanti 🙏🏼🌸 pic.twitter.com/CvTRS3VYXp— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 9, 2024
हरभजन सिंह ने की पोस्ट शेयर
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि, "RIP सर, सतनाम वाहेगुरु, रतन टाटा जी हमेशा हमारे दिलों में आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक के रूप में रहेंगे। उनके नेतृत्व, विनम्रता और नैतिकता और मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने एक ऐसा मानक स्थापित किया जो पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उनकी विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा, न केवल उनके द्वारा बनाई गई कंपनियों के लिए, बल्कि उन अनगिनत लोगों के लिए भी जिन्हें उन्होंने अपनी करुणा और उदारता के माध्यम से छुआ। मेरी गहरी संवेदनाएं।"
RIP Sir 🙏 Satnam Waheguru 🙏 Ratan Tata ji will always be in our hearts as one of the builders of modern India.
His leadership, humility, and unwavering commitment to ethics and values set a benchmark that will continue to inspire generations. His legacy will forever be… pic.twitter.com/wVeyGXQ9Ct
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 9, 2024
ये भी पढ़ें:- Ratan Tata Funeral: रतन टाटा का पार्थिव शरीर NCPA में अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर सीएसके ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके लिखा "उस दूरदर्शी व्यक्ति को, जिसने न केवल व्यवसाय बल्कि सपने भी गढ़े। उनकी विरासत पीढ़ियों को करुणा, साहस और अटूट निष्ठा के साथ नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करती रहेगी! शांति से विश्राम करो, रतन टाटा!"
To the visionary who built not just businesses but dreams. His legacy will continue to inspire generations to lead with compassion, courage, and unwavering integrity!
Rest In Peace, Ratan Tata! pic.twitter.com/1FYuXlEion
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 9, 2024
वीवीएस लक्ष्मण ने किया ट्वीट
रतन टाटा के निधन पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी पोस्ट शेयर करके उनको श्रद्धांजलि व्यक्त की।
End of an era as one of the greats of our country, Shri Ratan Tata Ji passes away. He will always be remembered for his invaluable contribution to our country and for being such an incredible role-model. Heartfelt condolences to all his well-wishers and admirers all around the… pic.twitter.com/HKm241WwIF
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 9, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘रतन, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे’, जानें Ratan Tata Death पर मुकेश अंबानी ने क्या कहा?