IND vs AUS: बड़ा खुलासा! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही नहीं आना चाहते थे अश्विन, सामने आई वजह
India vs Australia Ravichandran Ashwin: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के बाद टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया। इस सीरीज के लिए अश्विन को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन उनको तीन में से अभी तक एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था। एडिलेड टेस्ट में अश्विन खेलते हुए दिखाई दिए थे और ये मैच उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ था। वहीं अब बड़ी जानकारी सामने आई है कि अश्विन इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं आना चाहते हैं।
किस गारंटी के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए थे अश्विन
पीटीआई की एक रिपोर्ट सामने आई है कि आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आना नहीं चाहते थे। न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 की हार के बाद से अश्विन के मन में संन्यास का विचार आया था। जिसके बाद अश्विन प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की गारंटी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना चाहते थे।
ये भी पढ़ें:- अश्विन के बाद अगला नंबर किसका? इंग्लैंड दौरे से पहले लग सकती है संन्यास की झड़ी
पर्थ टेस्ट में नहीं मिला था मौका
पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन को मौका नहीं मिला था, हालांकि एडिलेड टेस्ट में उनको मौका दिया गया था, लेकिन इस मैच में अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके बाद गाबा टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से अश्विन को बाहर कर दिया गया था। वहीं अगले दो टेस्ट मैचों में भी अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने के चांस बेहद कम ही थे।
अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 537 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा 40 विकेट अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शिकार बना था ये खिलाड़ी, सुनामी में बह गया था घर