whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ravichandran Ashwin के वो 5 रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना किसी के बस की बात नहीं

Ravichandran Ashwin: गाबा टेस्ट के बाद टीम इंडिया के महान स्पिनर आर अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया। उनके इस फैसले की ड्रेसिंग रूम की एक तस्वीर से पहले ही झलक मिल चुकी थी। आइए, जानते हैं अश्विन के 5 ऐसे रिकॉर्ड जो तोड़ना बेहद मुश्किल है।
12:00 PM Dec 18, 2024 IST | Ashutosh Ojha
ravichandran ashwin के वो 5 रिकॉर्ड  जिन्हें तोड़ना किसी के बस की बात नहीं
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले ने फैंस और क्रिकेट जगत को चौंका दिया। हालांकि ड्रेसिंग रूम में उनकी और विराट कोहली की तस्वीर ने इस बड़े फैसले के संकेत दे दिए थे। बता दें गाबा टेस्ट उनका आखरी टेस्ट मैच था। आइए जानते हैं अश्विन के 5 ऐसे अद्भुत रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। आइए जानते हैं उनके 5 सबसे मुश्किल रिकॉर्ड के बारें में...

Advertisement

टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर "ऑफ द सीरीज" का अवॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 11 बार "प्लेयर ऑफ द सीरीज" का खिताब जीता है, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा बार है। यह दिखाता है कि वह सीरीज के दौरान सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। अश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी और जरूरत पड़ने पर उपयोगी बल्लेबाजी से टीम को कई बार जीत दिलाई है। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें यह खास मुकाम हासिल करने में मदद की है और वह टीम के लिए हमेशा अहम योगदान देते हैं।

Advertisement

टेस्ट में एक पारी में शतक और 5 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 100 रन बनाकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है। यह बहुत खास उपलब्धि है, क्योंकि एक ही पारी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करना बहुत मुश्किल होता है। अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी में सटीक शॉट्स खेले और गेंदबाजी में भी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया। उनका यह रिकॉर्ड दिखाता है कि वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर रह चुके हैं।

Advertisement

टेस्ट में सबसे ज्यादा एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 37 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है, जो उन्हें इस उपलब्धि में दुनिया में दूसरे स्थान पर रखता है और भारत में पहले नंबर पर। यह उनकी बेहतरीन गेंदबाजी और विपक्षी बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने की क्षमता को दर्शाता है। अश्विन की इस घातक गेंदबाजी का भारतीय टीम की जीत में हमेशा बड़ा योगदान रहा है। उनके शानदार प्रदर्शन से टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाने में मदद मिली है। पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 67 बार यह उपलब्धि हासिल की है।

टेस्ट में 350 विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट तक पहुंचने का रिकॉर्ड सिर्फ 66 मैचों में बनाया, जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे तेज है। इस रिकॉर्ड से यह साबित होता है कि अश्विन की गेंदबाजी कितनी प्रभावी थी और वह विरोधी बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने में काफी सक्षम थे। यह उनकी मेहनत और क्रिकेट के प्रति लगन को दिखाता है और यह रिकॉर्ड उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है।

खबर अभी अपडेट की जा रही है...

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो