'हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं...' बयान देकर बुरे फंसे अश्विन, Video वायरल
Ravichandran Ashwin Viral Video: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया के धाकड़ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था। वहीं अब हिंदी भाषा को लेकर दिए गए बयान के बाद अश्विन एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। अश्विन ने ये बयान तमिलनाडु के चेन्नई में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में दिया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
'हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं'
हाल ही में अश्विन ने चेन्नई में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में स्नातक समारोह में भाग लिया। जिसके बाद अश्विन ने सबसे पहले मंच संभाला और पूछा कि कितने लोग अंग्रेजी समझते हैं। फिर उन्होंने तमिल और हिंदी के बारे में भी यही सवाल पूछा। "घर में अंग्रेजी के छात्र हैं...मुझे भी हाँ बोलो। तमिल?" जैसे ही अश्विन ने तमिल कहा, कॉलेज में शोर मच गया। फिर उन्होंने कहा, "ठीक है... हिंदी?" भीड़ से कोई उत्साह न देखकर अश्विन ने कहा "मैंने सोचा कि मुझे यह कहना चाहिए, हिंदी एक आधिकारिक भाषा है, न कि राष्ट्रीय भाषा।"
#Watch | தமிழுக்கு அதிர்ந்த அரங்கம்.. இந்திக்கு SILENT.. "இந்தி தேசிய மொழி இல்ல".. பதிவு செய்த அஸ்வின்!
சென்னையில் உள்ள தனியார் பொறியியல் கல்லூரியில் நடைபெற்ற பட்டமளிப்பு விழாவில் மாஸ் காட்டிய கிரிக்கெட் வீரர் அஸ்வின்#SunNews | #Chennai | #Ashwin | @ashwinravi99 pic.twitter.com/TeWPzWAExQ
— Sun News (@sunnewstamil) January 9, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इग्लैंड के सामने चलता है चहल का सिक्का, बुमराह-शमी से भी ज्यादा झटके विकेट
जानकारी के लिए बता दें, भारत के संविधान में हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है। तमिलनाडु में इस भाषा का प्रयोग हमेशा से ही एक संवेदनशील विषय रहा है। अब अश्विन के इस बयान के बाद फैंस के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं।
Ravichandran Ashwin : Hindi is not our national language, it is just an official language like many others. ( FACT)
Entire BJP Tamil Nadu and Sanghis have started targeting him, some are calling him Anti National and DMK agent.
This is the respect they have for a national… pic.twitter.com/KY54R2GQ3p
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) January 10, 2025
इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके संन्यास
आर अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला। अश्विन ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट चटकाए थे। अब अश्विन आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- 3 छक्के, 3 चौके..आखिरी ओवर में इस बल्लेबाज ने दिखाया रिंकू सिंह वाला अवतार, हारा मैच जीत गई टीम