IND vs NZ: सर जडेजा ने 5 विकेट लेकर तोड़ दिया पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे
Ravindra Jadeja Broke Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई में खेला जा रहा है। पहले दिन रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट हॉल लिया। वहीं जड्डू ने अपने टेस्ट करियर का 14वां पांच विकेट हॉल लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। उन्होंने मिचेल स्टार्क की बराबरी भी कर ली है।
जडेजा के नाम बड़ा कीर्तिमान
जडेजा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए आफत बन गए। लगातार दो टेस्ट मैच से फ्लॉप हो रहे जडेजा का जादू तीसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला, जब उनकी फिरकी गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज पस्त हो गए। जडेजा ने पांच विकेट झटक कर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी फजल महमूद का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फजल महमूद ने अपने टेस्ट करियर में कुल 13 बार पांच विकेट हॉल लिया है। लेकिन अब जडेजा उनसे आगे निकल चुके हैं। उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में 14 बार पांच विकेट हॉल ले लिया है। उन्होंने 14वीं बार पंजा खोलकर मिचेल स्टार्क की बराबरी भी कर ली है। स्टार्क,अपने टेस्ट करियर में अब तक 14 बार पांच विकेट हॉल झटक चुके हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का कारनामा श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 67 बार पांच विकेट हॉल लिया है। दूसरे नंबर पर आर अश्विन हैं, जिन्होंने 37 बार ऐसा कारनामा किया है। तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न का नाम है। उन्होंने भी 37 बार ऐसा किया है। चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के सर आर जे हेडली का नाम है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 36 बार पंजा खोला है, जबकि पांचवें स्थान पर 35 पांच विकेट हॉल के साथ अनिल कुंबले हैं।
जडेजा पांच विकेट हॉल लेने के मामले में अब विश्व में 49वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ऐसा है मैच का हाल
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए हैं। कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 129 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा विल यंग ने 138 गेंदों में 71 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक भारत की ओर से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात
ये भी पढ़ें: BAN vs SA: रबाडा ने एक साथ तोड़ा 2 पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे