RCB के 11 करोड़ वाले बल्लेबाज ने धो डाला, 227 के स्ट्राइक रेट से मचाई तबाही
Rajat Patidar Syed Mushtaq Ali: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में आरसीबी के 11 करोड़ वाले बल्लेबाज ने जमकर धमाल मचाया है। मध्य प्रदेश की कप्तानी संभाल रहे रजत पाटीदार ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर 66 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रजत ने 227 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाई। रजत की पारी के बूते मध्य प्रदेश ने दिल्ली को हराते हुए सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। रजत ने अपनी इनिंग के दौरान 4 चौके और छह गगनचुंबी छक्के जमाए।
Madhya Pradesh are into the Final 👏👏
Harpreet Bhatia seals the win with a 6⃣
Captain Rajat Patidar led from the front with a splendid 66*(29) to help Madhya Pradesh chase down 147 from 15.4 overs against Delhi 🔥#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/Fa4GwxKzs6 pic.twitter.com/5RL3V1kQD6
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 13, 2024
रजत पाटीदार ने मचाया धमाल
दिल्ली से मिले 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्पित गौड़ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। टीम ने 47 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला। रजत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रजत ने सिर्फ 23 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। 29 गेंदों का सामना करते हुए रजत ने 66 रन की दमदार पारी खेली और वह टीम को जीत दिलाकर लौटे। अपनी इस पारी के दौरान रजत ने 4 चौके और छह गगनचुंबी छक्के जमाए। 227 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रजत ने अपनी आतिशी बैटिंग के बूते मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर डाला।
मध्य प्रदेश ने कटाया फाइनल का टिकट
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित भी करके दिखाया और दिल्ली को सिर्फ 146 रन पर रोक दिया। दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 33 रन अनुज रावत के बल्ले से निकले। वहीं, प्रियांश आर्य ने 21 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में वेंकटेश अय्यर ने एक ही ओवर में दो विकेट अपने नाम किए। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के साथ ही मध्य प्रदेश ने फाइनल का टिकट कटा लिया है, जहां टीम की भिड़ंत मुंबई के साथ होगी।