RCB vs RR: मिल गया बेंगलुरु की हार का असली गुनहगार, एक-दो नहीं कई गलतियां कीं
RCB Lost Eliminator Real Villain: आरसीबी के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतना फिर से सपना बनकर रह गया है। जब बेंगलुरु ने शानदार वापसी की थी, तो एक पल के लिए ऐसा लगा कि कुछ करिश्मा हो सकता है और जो आज तक नहीं हुआ, वह इस आईपीएल सीजन संभव हो सकता है। लेकिन आरसीबी के खिलाड़ियों ने और आरसीबी के करोड़ों फैंस ने अपने मन में जो सपने सजाए थे, वह सपना बनकर रह गया है। आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में राजस्थान के खिलाफ करारी हार मिली है। चलिए आपको बताते हैं आरसीबी की हार के लिए कौन जिम्मेदार है। कौन है, जिन्होंने आरसीबी की लुटिया डुबो दी है।
Remember, they wrote us off.
Remember, they said we were finished.
Remember, we had less than 1% chance.
Remember, when nobody else believed in you, our 12th Man Army did.
Remember, you kept your heads and our hopes up.
Remember, you turned that 1% into 100%.
Remember, we… pic.twitter.com/vNez6sISLe— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 23, 2024
ये भी पढ़ें:- SRH vs RR Head To Head: राजस्थान और हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर, आसान नहीं होगी फाइनल की राह
कौन है आरसीबी की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार
हमेशा से बेंगलुरु का स्ट्रेंथ बल्लेबाजी रही है। इस मैच में जब राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुन ली, तो बेंगलुरु के लिए यहीं से बैड लक शुरू हो गया था। क्योंकि बेंगलुरु की गेंदबाजी में वह स्ट्रेंथ नहीं है कि छोटे स्कोर को डिफेंड कर सके। यहां से आरसीबी के पास जीत का सिर्फ एक रास्ता था कि स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए। अगर बेंगलुरु स्कोरबोर्ड पर 200 प्लस स्कोर बनाने में कामयाब होता, तो मैच का अंजाम बदल सकता था। बेंगलुरु की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल है। जिन्होंने ना सिर्फ इस मैच में, बल्कि इस पूरे सीजन में अपने प्रदर्शन से सहयोग नहीं दिया है।
Written off to Playoffs. 🫡
The boldest boys in the finest kit you’ll ever see 🥹
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 23, 2024
ये भी पढ़ें:- SRH vs RR Playing 11: फाइनल में एंट्री के लिए भिड़ेंगी राजस्थान और हैदराबाद, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
नॉकआउट मैच में कई गलतियां
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब आरसीबी एक के बाद एक विकेट गंवाते जा रही थी, तो ग्लेन मैक्सवेल पर सारा दारोमदार आ गया था। आरसीबी के करोड़ों फैंस उम्मीद कर रहे थे कि आज कैसे भी मैक्सवेल का बल्ला चले, लेकिन इस नॉकआउट मैच में भी मैक्सवेल फ्लॉप हो गए। मैक्सवेल ने इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेले, जिनमें 5 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 52 रन बनाए। एक तो मैक्सवेल ने इस मैच में बल्लेबाजी अच्छी नहीं की, दूसरी ओर ग्लेन ने एक कैच भी छोड़ दिया।
The heartbreak in the RCB dressing room after an Eliminator defeat. 💔pic.twitter.com/G3loN4K6m9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 का फाइनल होता है रद्द, तो किसके नाम होगी ट्रॉफी, देखें ये समीकरण
हलवा कैच छोड़ना पड़ा भारी
मैक्सवेल ने टॉम कोहलर कैडमोर का आसान कैच छोड़ दिया। इस खिलाड़ी ने 20 रनों की पारी खेली। इस मैच में एक-एक रन बेंगलुरु पर भारी पड़ रहा था। इसके अलावा मैक्सवेल पूरे सीजन में अपनी गेंदबाजी से भी भरोसा नहीं बना पाए, जिसके कारण उन्हें इस मैच में गेंदबाजी नहीं दी गई। यही कारण है कि आरसीबी को मैच गंवाना पड़ा। मैक्सवेल ने ना ही तो बल्लेबाजी में साथ दिया, ना ही गेंदबाजी में साथ दिया और ना ही फील्डिंग में साथ दिया। इसलिए एलिमिनेटर में आरसीबी की हार का सबसे बड़ा विलेन ग्लेन मैक्सवेल को बताया जा रहा है।