RCB vs LSG: बेंगलुरु को जीत के लिए चाहिए 182 रन, डिकॉक-पूरन ने खेली तूफानी पारी
RCB vs LSG: IPL 2024 के 16वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक और निकोलस पूरन ने तूफानी पारी। RCB को जीत के लिए 182 रनों की दरकार है।
106m monstrous six! 🤯
Nicholas Pooran smashes one out of the park 💥
💯 sixes in #TATAIPL for the @LucknowIPL batter 💪
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE #RCBvLSG pic.twitter.com/7X0Yg4VbTn
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
लखनऊ को मिली अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 33 गेंदों पर 53 रन जोड़े। पावरप्ले के आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने राहुल को मयंक डागर के हाथों कैच आउट कराया। मयंक ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 6 रन बनाए।
डिकॉक ने जड़ा अर्धशतक
14वें ओवर में लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर मयंक डागर को कैच थमा बैठे। मैक्सवेल ने अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई। शानदार बल्लेबाजी कर रहे डिकॉक 17वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 56 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए। अगले ही ओवर में यश दयाल ने आयुष बदोनी का शिकार किया। बदोनी खाता तक नहीं खोल पाए।
पूरन ने 21 गेंदों में जड़ दिए 40 रन
निकोलस पूरन 21 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 5 छक्के लगाए। क्रुणाल पांड्या भी बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ग्लेन मैक्सवेल को 2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, यश दयाल और रीस टॉपली ने 1-1 सफलता प्राप्त की।
ये भी पढ़ें: Champions League T20: 10 साल बाद हो सकती है CLT20 की वापसी, BCCI समेत इन बोर्ड ने दिखाई दिलचस्पी
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद टीम इंडिया में होगी इन नए तेज गेंदबाजों की एंट्री! बुमराह-सिराज की जगह खतरे में