IPL मेगा ऑक्शन से पहले फिर इंजर्ड हुआ इंग्लिश स्टार खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेगा बचे हुए मैच
Reece Topley Injury: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज रीस टॉपले का इंजरी पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इंजर्ड हुए टॉपले अब पूरी सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले हुई इंजरीऑक्शन में टॉपले के खिलाफ जा सकती है। इंग्लिश तेज गेंदबाज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल चुका है। सीरीज से बाहर होने के बाद टॉपले अब इंग्लैंड वापस लौटेंगे। टॉपले अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान इंजरी से काफी परेशान रहे हैं। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में 2.4 ओवर के स्पेल में 26 रन खर्च किए थे, लेकिन वह कोई विकेट नहीं चटका सके थे।
रीस टॉपले हुए बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में रीस टॉपले अब खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इंजरी की वजह से टॉपले को पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। पहले टी-20 में गेंदबाजी के दौरान टॉपले दिक्कत में नजर आए थे और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। ग्राउंड से बाहर जाते वक्त इंग्लिश तेज गेंदबाज काफी गुस्से में दिखाई दिया था और उन्होंने कुर्सी को जमीन पर दे मारा था, जिसके चलते आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है। टॉपले का बाहर होना इंग्लैंड टीम के लिए बड़ा झटका है।
We're all with you, Toppers ❤️
Reece Topley has been ruled out of the remainder of the T20I series against West Indies through injury, and is to fly home from St Lucia.
🌴 #WIvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/WPqcfsq6aR
— England Cricket (@englandcricket) November 14, 2024
सीरीज पर इंग्लैंड ने जमाया कब्जा
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सेंट लूसिया मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 145 रन लगाए। टीम की ओर से कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सर्वाधिक 54 रन बनाए, जबकि शेफर्ड ने 30 रन का योगदान दिया। 146 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 4 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से सैम करन ने 26 गेंदों पर 41 रन की दमदार पारी खेली, जबकि लियाम लिविंगस्टन ने 39 रन का योगदान दिया। अकील हुसैन ने चार विकेट झटके, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।