IND vs BAN: हार्दिक पांड्या से नाराज हो गया टीम इंडिया का कोच, टी-20 सीरीज से पहले हुआ बड़ा खुलासा
Hardik Pandya: भारतीय टीम 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलने के लिए ग्वालियर पहुंच चुकी है। पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाना है। हालांकि टीम इंडिया ने 3 अक्टूबर की रात में अभ्यास भी किया और जमकर पसीना बहाया। टी-20 सीरीज से पहले ये टीम इंडिया का पहला नेट सेशन था। लेकिन इस दौरान भारतीय बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी अप्रोच से नाराज हो गए। क्या है मामला आइए जानते हैं।
हार्दिक पंड्या से नाराज हुए मोर्ने मोर्कल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर में नेट सेशन के दौरान मोर्ने मोर्कल, हार्दिक पांड्या के रन-अप पर काम कर रहे थे। रिपोर्ट में दावा किया गया कि मोर्ने सेशन में हार्दिक के छोटे रन-अप से नाखुश दिखे। इस बारे में उन्होंने पांड्या से बात भी की। हार्दिक के रन-अप के अलावा कोच ने उनके रिलीज पॉइंट पर भी काम किया।
हार्दिक की गेंदबाजी पर काम करने के बाद पंड्या ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और युवा गेंदबाज हर्षित राणा को कोचिंग दी और उनकी गेंदबाजी पर काम किया। मयंक यादव का चयन पहली बार टीम इंडिया में हुआ है। आईपीएल 2024 में उन्होंने अपनी स्टीक लाइन और तेज गति से खासा प्रभावित किया था।
Bring out the speed guns, the pace battery has arrived! ⚡️⚡️#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FM4Sv5E4s3
— BCCI (@BCCI) October 4, 2024
फॉर्म को जारी रखना चाहेगी टीम इंडिया
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की खेली गई सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से अपने नाम किया था। ऐसे में भारतीय टीम टी-20 सीरीज में भी अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेगी। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
हार्दिक पांड्या आराम के बाद खेलेंगे सीरीज
हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए आखिरी मैच श्रीलंका दौरे पर खेला था। टी-20 सीरीज के बाद उन्होंने वनडे सीरीज में भाग नहीं लिया था। उन्होंने निजी कारणों से आराम मांगा था। वह 2 महीने बाद भारत के लिए खेलेंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव को उनसे खासा उम्मीदें होंगी।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
ये भी पढ़ें: Women’s t20 world cup 2024: आज इस खूंखार देश से भिड़ेगी भारतीय टीम, आंकड़े चौकाने वाले