रिकी पोंटिंग के 'अटूट' रिकॉर्ड, कप्तानी में किए थे ये बड़े कारनामे
Ricky Ponting Record: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग आज अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं। इस दौरान दुनियाभर से इस दिग्गज क्रिकेटर को शुभकामनाएं मिल रही हैं। पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया था। जब तक पोंटिंग क्रिकेट खेले, तब तक कई बड़े रिकॉर्ड्स उन्होंने अपने नाम किए। वहीं आज हम आपको पोंटिंग के उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आज तक नहीं टूट पाए हैं।
1. 100 से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट जीतने वाले पहले क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने साल 1995 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने करियर में रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 13378 रन बनाए थे। जिसमें 41 शतक शामिल थे। पोंटिंग 100 से ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले पहले क्रिकेटर भी थे।
A leader who came with an uncompromising attitude to win matches. From playing for Tasmania aged 17 & making his int’l debut at 20 to winning consecutive WC 🏆, he kept spreading his legacy from a cover drive to a pull shot.
Happy Birthday @RickyPonting ❤️pic.twitter.com/49wjsgi71k
— Farzan Kawas Arjani (@SACHforever) December 19, 2024
2. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
वनडे क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कप्तान 8497 रन बनाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 375 वनडे मैच खेले थे। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए पोंटिंग ने 13704 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 80 अर्धशतक निकले थे।
🏏 27,483 International runs (3rd most)
💯 71 centuries (3rd most)
🔥 Test batting avg: 51.85
🏆 3 World Cups
🏆 2 Champion Trophies
✅ 48 wins as Test captainHappy 50th Birthday to a true Great batter, the most luxurious Captain ever, Ricky Ponting! 🇦🇺 pic.twitter.com/uMjOW3ctE9
— Cricketangon (@cricketangon) December 18, 2024
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट से नहीं इस काम से हुई थी रिकी पोंटिंग की पहली कमाई, रोजाना मिलते थे इतने डॉलर
3. विश्व कप में लगातार 26 जीत
रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो बार वनडे विश्व कप का खिताब भी जिताया है। इसके अलावा विश्व कप के दौरान रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा 26 मैचों में जीत दिलाई थी।
Happy Birthday #RickyPonting! 🎉May your day be as epic as your innings and as flawless as your pull shots!#HappyBirthday #RickyPonting #Cricket pic.twitter.com/VxHfx4u42E
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 18, 2024
4. सबसे ज्यादा विश्व कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी
रिकी पोंटिंग के नाम सबसे ज्यादा विश्व कप मैच खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने विश्व कप में 46 मुकाबले खेले थे। इसके अलावा विश्व कप में बतौर कप्तान भी सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पोंटिंग के नाम रहा है। उन्होंने बतौर कप्तान विश्व कप में 29 मैच खेले थे।
ये भी पढ़ें:- पहले टीम से बाहर, अब कप्तानी भी गई; IPL 2025 से पहले संजू सैमसन को लगा बड़ा झटका