इस मैदान का कमेंट्री बॉक्स तोड़ देते हैं रिंकू सिंह, दूसरे मैच में तूफान मचाने को तैयार
Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका में है। पहला मैच टीम इंडिया ने शानदार तरीके से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले मैच में संजू सैमसन का तूफान देखने को मिला था। उन्होंने अपने टी-20 करियर का दूसरा शतक जमा दिया। हालांकि अब दूसरा टी-20 मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में रिंकू सिंह पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। रिंकू सिंह का इस मैदान से खास कनेक्शन है।
तोड़ फोड़ मचाने को तैयार रिंकू
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मैच सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। इस मैदान पर रिंकू सिंह ने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2023 में खेला था। तब रिंकू ने अफ्रीका के खिलाफ 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। खास बात ये थी कि रिंकू ने इस मैच में एक छक्का जड़ा था, जिससे मीडिया बॉक्स का कांच टूट गया था। तब रिंकू सिंह की चर्चा पूरी दुनिया में की गई थी।
उनके शॉट को दुनिया भर में सराहा गया था। इस मैच में भारत ने रिंकू सिंह की पारी के बदौलत 180 रनों का स्कोर खड़ा किया था, हालांकि साउथ अफ्रीका टीम ने डीएलएस मेथड के तहत 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। अब एक बार फिर रिंकू सिंह तोड़ फोड़ मचाने के लिए इस मैदान पर तैयार हैं।
रिंकू सिंह का हालिया प्रदर्शन
रिंकू सिंह ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में खेला था। इस सीरीज में रिंकू ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने दूसरे मैच में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि आखिरी मैच में उन्होंने नाबाद 8 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रिंकू खासा प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने 11 रनों की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: फैंस को मिला भारत-पाकिस्तान मैच का तोहफा, इस दिन टकराएंगी एशिया की दोनों दिग्गज टीमें
दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को जेनसन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, जमकर हुई बहस का VIDEO वायरल