होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Rinku Singh अब इस टीम में खेलते आ सकते हैं नजर, Team India में नहीं मिली जगह

Indian Cricket Team के शानदार फिनिशर दिग्गज खिलाड़ी रिंकू सिंह अब नई टीम के साथ मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल रिंकू सिंह ने UP T20 लीग में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। अब उनकी नई पारी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
10:42 AM Sep 10, 2024 IST | mashahid abbas
Rinku Singh
Advertisement

Indian Cricket Team के दिग्गज खिलाड़ी रिंकू सिंह अब नई टीम के लिए मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई ने 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित कर दी है, जिसमें रिंकू सिंह को जगह नहीं मिल पाई है।

Advertisement

बीसीसीआई की ओर से घोषित की गई टीम में अधिकतर वह खिलाड़ी हैं, जो वर्तमान में प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया में चुने गए खिलाड़ियों की जगह बीसीसीआई की ओर से दलीप ट्रॉफी में नए खिलाड़ियों को मौका देना तय है।

इस टीम में हो सकता है रिंकू सिंह का चयन 

दलीप ट्रॉफी का अगला दौर 12 सितंबर से शुरू हो रहा है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज खिलाड़ी रिंकू सिंह को भी इस टूर्नामेंट में जगह मिलना तय है। उन्हें इंडिया-B में शामिल किया जा सकता है। इंडिया-B से यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और यश दयाल का चयन भारतीय टीम में हुआ है। जिससे ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी से हट जाएंगे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरफराज खान का भी टीम इंडिया में चयन हुआ है, लेकिन वो दलीप ट्रॉफी में बने रहेंगे।

Advertisement

अब तक टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं रिंकू सिंह 

रिंकू सिंह ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 23 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्हें 55 तो टी20 में 418 रन बनाए हैं। इसके अलावा 47 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 7 शतक समेत 3173 रन बनाए हैं।

भारतीय टीम के चयम के बाद दलीप ट्रॉफी में अब संभावित टीमें:  

इंडिया-Aमयंक अग्रवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी और पुलकित नारंग
इंडिया-Bअभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सुयश प्रभुदेसाई और हिमांशु मंत्री
इंडिया-Cरुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल व आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे और संदीप वारियर
इंडिया-Dश्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन व केएस भरत (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, सौरभ कुमार, विधाथ कावेरप्पा और निशांत सिंधु

 

ये भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की भविष्यवाणी, ये भारतीय दिग्गज बांग्लादेश के खिलाफ मारेगा दोहरा शतक

ये भी पढ़ें: जो रूट ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, विरेंद्र सहवाग को भी पछाड़ा

Open in App
Advertisement
Tags :
Duleep Trophy 2024:Indiarinku singh
Advertisement
Advertisement