Rishabh Pant बने इस मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर, कोहली-रोहित को छोड़ा पीछे
Rishabh Pant: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की डील हासिल करने के साथ ही ऋषभ पंत ने खास मुकाम हासिल कर लिया है। पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। मेगा ऑक्शन में पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की बड़ी बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर भी बन चुके हैं।
पंत बने नंबर वन
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल में 27 करोड़ की डील और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट को मिलाकर पंत भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। पंत को बीसीसीआई ने ग्रेड-बी में रखा हुआ है, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने के लिए सलाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। 27 और 3 करोड़ को मिलाकर पंत की कुल इनकम 30 करोड़ की हो चुकी है। पंत की हालिया फॉर्म और लगातार दमदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अगले सलाना कॉन्ट्रैक्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज को ग्रेड-ए या फिर ए प्लस में प्रमोशन मिल सकता है।
Rishabh Pant contract value from IPL & BCCI is the highest for an Indian cricketer - currently 30 Crores 🤯
- It will have an increase next year as he might be moved to A+ or A grade cricketer. pic.twitter.com/e3hoLyGAIj
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 28, 2024
कोहली-रोहित पंत से पीछे
ऋषभ पंत ने कमाई के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ में रिटेन किया है, जबकि बीसीसीआई के ए प्लस ग्रेड में होने के चलते कोहली को सलाना 7 करोड़ मिलते हैं। 21 और 7 करोड़ को मिलाकर विराट की कुल कमाई 28 करोड़ होती है। वहीं, रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16.3 करोड़ में रिटेन किया था। भारतीय कप्तान भी ए प्लस ग्रेड का हिस्सा हैं, जिसके चलते उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। यानी कुल मिलाकर रोहित की कमाई भी 23.3 करोड़ बैठती है।
जबरदस्त फॉर्म में पंत
कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का मैदान पर कमबैक जोरदार रहा है। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने शानदार बैटिंग से जमकर महफिल लूटी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में पंत इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे थे, जो अच्छी लय में दिखाई दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी भारतीय टीम पंत से ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पहले टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में पंत ने 37 रन की पारी खेली थी। हालांकि, दूसरी इनिंग में वह सिर्फ एक रन ही बना सके थे।