ऋषभ पंत की T20 WC 2024 में एंट्री पक्की! इन खिलाड़ियों की बढ़ी टेंशन
T20 World Cup 2024 Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार कमबैक हो चुका है। आईपीएल 2024 में अब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक इस सीजन में पंत के बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं। इसके अलावा विकेटकीपिंग में भी पंत का कमाल देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पंत का कमबैक कैसा होगा, क्या पंत टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी टीम में जगह बना पाएंगे?
जिसके बाद अब लग रहा है कि पंत का आगामी विश्व कप में खेलना तय माना जा रहा है। वहीं टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स को भी एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी। जिसमें कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है। लेकिन अब लग रहा है कि पंत ने काफी हद तक सेलेक्टर्स की तलाश को पूरा कर दिया है। जिसके बाद इन खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ गई है।
Rishabh Pant is set to be included in the Indian team for the T20I World Cup 2024. [Cricbuzz]
Imagine being out of cricket for 1.5 years and still you are one of the front runners 😎
Let's see how it goes .. 🤞❤️#rishabhpant pic.twitter.com/P49fWXR5U5
— Riseup Pant (@riseup_pant17) April 9, 2024
1. ईशान किशन
ईशान किशन की आईपीएल 2024 में शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और पहले ही मैच में ईशान शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि उसके बाद ईशन अपनी पुरानी लय में लौटे और उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए ताबड़तोड़ पारियां खेली। टी20 विश्व कप 2024 के लिए किशन भी बीसीसीआई सेलेक्टर्स की नजरों में हैं। हालांकि अगर पंत का शानदार प्रदर्शन जारी रहता है तो ईशान की जगह पर खतरा मंडरा सकता है।
2. संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2024 में काफी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। अभी तक संजू की टीम राजस्थान ने इस सीजन एक भी मैच नहीं हारा है। जिसमें संजू की भी अहम भूमिका है। संजू कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं अभी तक इस सीजन में संजू के बल्ले से दो अर्धशतक भी निकल चुके हैं। इसके विकेटकीपिंग भी संजू अच्छी कर रहे हैं। ऐसे में संजू सैमसन भी टी20 विश्व कप के लिए सेलेक्टर्स की लिस्ट में हैं लेकिन पंत उनके लिए भी खतरा बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- चार साल बाद टीम में हुई घातक खिलाड़ी की एंट्री, T20 WC 2024 में साबित होगा सबसे बड़ा हथियार!
ये भी पढ़ें:- T20 टीम का हुआ ऐलान, इस बार बदल गया कप्तान; इन खिलाड़ियों को मिला मौका
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया को मिला WC जिताने वाला ‘X फैक्टर’! पांड्या से भी घातक है ऑलराउंडर