IND vs AUS: विकेटों के पतझड़ के बीच महफिल लूट ले गए पंत, यह सिक्स नहीं देखा तो क्या ही देखा!
Rishabh Pant Six: पर्थ के मैदान पर पहले टेस्ट में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। कंगारू तेज गेंदबाजों की घातक बॉलिंग के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 150 रन बनाकर ढेर हो गई। हालांकि, विकेटों के पतझड़ के बीच पंत ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से रंग जमाया। पंत के बल्ले से 37 रन की दमदार पारी निकली। छोटी मगर कारगर इनिंग के दौरान भारतीय विकेटकीपर अपने एक शॉट से महफिल लूट ले गया। पैट कमिंस के खिलाफ लगाए गए पंत के सिक्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पंत ने लूटी महफिल
विराट कोहली के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे ऋषभ पंत ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। एक छोर से लगातार गिर रहे विकेटों के बीच पंत ने अपनी शानदार बैटिंग जारी रखी। पंत को नीतीश रेड्डी का अच्छा साथ मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए मिलकर 48 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप के दौरान पंत ने पैट कमिंस के खिलाफ ऐसा शॉट लगाया, जिसे देखकर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भी हैरान रह गई।
कमिंस की गेंद पर पंत ने घुटने टेके और बॉल को विकेटकीपर के ऊपर से सिक्स के लिए निकाल दिया। इस शॉट को खेलते हुए पंत जमीन पर गिर गए, लेकिन बॉल को डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने में सफल रहे। हालांकि, पंत अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 37 रन बनाने के बाद पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों में कैच देकर चलते बने।
भारतीय बैटिंग ऑर्डर हुआ फ्लॉप
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी जारी रहा। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं, शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किए गए देवदत्त पडिक्कल भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके और 23 गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर आउट हुए। विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया और 5 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरैल भी सस्ते में चलते बने। टीम की ओर से नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि पंत ने 37 रन का योगदान दिया। भारत की पूरी टीम 150 रन बनाकर ऑलआउट हुई।