T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप! जय शाह ने बताई खास शर्त
Rishabh Pant Can Play T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दमपर भारत को हारे हुए मैचों में भी जीत दिलाई है। फैंस पंत की भारतीय टीम में वापसी के लिए बेसब्री से इंजतार कर रही है। वहीं अब ऋषभ पंत की वापसी का इंतजार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खत्म हो सकता है। बीसीसीआई सचिव ने खुद इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि पंत का दिसंबर 2022 में खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें वह बाल-बाल बच पाए थे। एक्सीडेंट के बाद पंत नेशनल क्रिकेट एकडेमी में रिहैब पर थे, लेकिन अब वह आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे। पंत इस बार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभालेंगे।
वर्ल्ड कप 2024 में हो सकती है पंत की वापसी
इस बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून महीने में यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त में मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारत में आईपीएल 2024 का आगाज होगा। जिसमें ऋषभ पंत खेलते हुए दिखाई देंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी तबीयत में भी काफी सुधार हैं।
Jay Shah said, "if Rishabh Pant can play the T20 World Cup for India, it'll be a big thing. He is an asset. If he can keep, he can play the World Cup, let's see how he performs in the IPL". (PTI). pic.twitter.com/YlopvUbFw5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 11, 2024
जय शाह ने पंत के बारे में कहा कि अगर ऋषभ पंत हमारे लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल सकते हैं तो यह हमारे लिए काफी अच्छी बात है, लेकिन सचिव जय शाह ने यह भी कहा कि आईपीएल 2024 के दौरान यह भी देखना होगा कि उनकी परफॉर्मेंस कैसी रहती है। यानी अगर पंत आईपीएल 2024 में धमाल मचाते हैं तो वह जून में आयोजित बोने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जय शाह ने यह भी कहा कि आईपीएल में देखना यह होगा कि विकेटकीपिंग कैसी करते हैं।
ये भी पढे़ं- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, बड़ा गेंदबाज हुआ वर्ल्ड कप से बाहर!
नवंबर 2022 में खेला था आखिरी टी20 मैच
ऋषभ पंत भारत के लिए आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में खेला था। इसके बाद दिसंबर 2022 में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि ऋषभ पंत का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड ज्यादा खास नहीं है। पंत भारत के लिए 66 टी20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 987 रन बनाए हैं। इस दौरान ऋषभ पंत का औसत 22.43 का रहा था। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 126.37 का था। हालांकि पंत भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी बल्लेबाजी से बड़ा इम्पैक्ट डालने की क्षमता रखते हैं।
Ricky Ponting " I’m very hopeful, not from a selfish point of view as the coach of the Delhi Capitals, but I want to see Rishabh Pant back playing cricket again " pic.twitter.com/aVAWigaEOZ
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 11, 2024
ये भी पढे़ं- RCB इस बार खेल सकती है प्लेऑफ, हारकर भी हो सकती है एंट्री
आईपीएल 2024 में करेंगे वापसी
ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार है। एनसीए नें उन्हें फिट घोषित कर दिया है। हालांकि उनकी विकेटकीपिंग करने पर अभी भी संसय बना हुआ है। बता दें कि पंत की वापसी को लेकर खबरें यह भी आ रही है कि पंत इस बार बतौर बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई देंगे, लेकिन अब देखना यह होगा कि वह आईपीएल 2024 में विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई देंगे या फिर सिर्फ बल्लेबाजी करेंगे।
Jay Shah said - "Rishabh Pant is batting well, keeping well. We will declare him fit soon. If he can play the T20 World Cup for India, that will be a big thing, he is an asset. If he can keep, he can play the World Cup, let's see how does in this IPL". (PTI) pic.twitter.com/0P9vOG679A
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 11, 2024