ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत की धमाकेदार पारी, सचिन का दिल छूने वाला बयान...
Rishabh Pant: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के निर्णायक टेस्ट मैच में पिच बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने जैसी साबित हो रही है। जहां एक तरफ तेज गेंदबाज कहर बरपा रहे थे और 26 विकेट सिर्फ दो दिनों में गिर चुके हैं वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने अपनी विस्फोटक पारी से सबका दिल जीत लिया। इस पिच पर जहां बचाव करना मुश्किल हो रहा था, वहां उन्होंने पहली गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ कहर बरपाया। पंत की इस धमाकेदार पारी के पूर्व दिग्गज महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी मुरीद होते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पंत की जमकर तारीफ की।
पंत ने अपनी पारी में कितने छक्के और चौके जड़े?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है। पहले दो दिनों में ही मैच बहुत तेजी से बदल गया जहां 26 विकेट गिरे और लगभग सभी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। इस मुश्किल हालात में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 33 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल थे।
सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर क्या लिखा?
पंत की इस पारी ने सभी का ध्यान खींचा और क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने उनकी जमकर सराहना की। सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "जिस पिच पर ज्यादातर बल्लेबाज 50 या उससे कम स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं, वहां ऋषभ पंत का 184 के स्ट्राइक रेट से खेलना वाकई अद्भुत है। उन्होंने पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलिया को हिला दिया। उनकी बल्लेबाजी देखना हमेशा रोमांचक होता है। यह एक प्रभावशाली पारी थी।"
किस गेंदबाज की पहली ही गेंद पर ठोका छक्का
पंत ने पहली ही गेंद से आक्रामक खेल दिखाया और स्कॉट बोलैंड की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का ठोका। उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को तेजी से रन बनाने में मदद की। लेकिन उनका ये अंदाज ज्यादा देर नहीं चल पाया। पैट कमिंस की शॉर्ट और वाइड गेंद पर उन्होंने बल्ले का किनारा लगाया और एलेक्स कैरी ने आसान कैच पकड़ लिया। फिर भी पंत की पारी ने टीम को दबाव से बाहर निकलने में काफी मदद की।
स्कॉट बोलैंड की शानदार गेंदबाजी
दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत की और मिचेल स्टार्क के पहले ही ओवर में चार चौके लगाए। इससे भारत ने दूसरी पारी में तेज रफ्तार से रन बनाना शुरू किया। हालांकि स्कॉट बोलैंड ने अपनी शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से भारत को झटका दिया और जायसवाल को एक बेहतरीन गेंद पर आउट किया। बोलैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट झटके। पंत की धमाकेदार पारी ने टीम को मजबूती दी लेकिन अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज इस मैच को जीतने के लिए क्या करते हैं।