IND vs AUS: क्या रोहित-जायसवाल में पड़ी दरार? कप्तान के इशारों पर यशस्वी के साथ हुआ ये काम!
India vs Australia 3rd Test: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। एडिलेड की हार को भुलाकर टीम इंडिया भी अब ब्रिसबेन पहुंच चुकी है। वहीं तीसरे मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा और युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बीच दरार की रिपोर्ट सामने आ रही है। दरअसल टीम इंडिया की बस होटल से बिना जायसवाल को लिए ही निकल गई थी। जिसके बाद जायसवाल को टीम से अलग जाना पड़ा था।
क्या था पूरा वाकया?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया की बस को सुबह 8:30 बजे एयरपोर्ट के लिए निकलना था और 10:05 बजे भारतीय टीम की फ्लाइट थी। इस दौरान यशस्वी जायसवाल को होटल से निकलने में देरी हो गई थी। जायसवाल के समय पर नहीं पहुंचने के चलते टीम की बस इस खिलाड़ी को छोड़कर होटल से निकल गई थी।
Team India was supposed to travel to the airport in two buses. All the players and support staff had already boarded the bus.
However, due to one player's actions, the entire team had to wait for a considerable amount of time. This player was opener Yashasvi Jaiswal.… pic.twitter.com/wfuke3Mx24
— Mid Day (@mid_day) December 11, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गाबा में ऐसा है कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, सहवाग को छोड़ सकते हैं पीछे
अब कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने निकलकर आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा के कहने पर जायसवाल को छोड़कर बस को होटल से जाने के लिए कहा गया था। क्योंकि रोहित शर्मा उनसे नाराज हो गए थे। हालांकि इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है। आगे रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जायसवाल बाद में होटल सिक्योरिटी की कार से एयरपोर्ट पहुंचकर टीम इंडिया के साथ जुड़े थे।
गाबा में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी। पिंक बॉल से टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए थे। पहले मैच में शानदार 150 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले याजसवाल भी इस मैच में कुछ नहीं कर पाए थे। अब टीम इंडिया तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेलने के लिए तैयार है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे होना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: LSG के नए कप्तान पर मिला बड़ा हिंट, ये खिलाड़ी टीम के मालिक को है पसंद