whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, विराट कोहली के बाद T20i से लिया संन्यास

Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी T20 World Cup जीतने के बाद बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने T20i से लिया संन्यास ले लिया है। रोहित ने कोहली के बाद संन्यास लिया है।
02:42 AM Jun 30, 2024 IST | Pushpendra Sharma
rohit sharma retirement  रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान  विराट कोहली के बाद t20i से लिया संन्यास
Rohit Sharma Retirement

Rohit Sharma Retirement: जहां एक ओर खुशी है तो दूसरी ओर करोड़ों हिंदुस्तानी भावुक हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट का एक ऐरा खत्म हो रहा है। जी हां, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास ले लिया है। रोहित ने फाइनल में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया।

ये मेरा आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच

भारतीय कप्तान ने कहा- "यह मेरा आखिरी टी20I मैच था। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने टी-20 इंटरनेशनल के हर पल का लुत्फ उठाया है। रोहित ने आगे कहा कि मैंने भारत के लिए अपना करियर इसी प्रारूप में खेलते हुए शुरू किया था। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता था।''

शब्दों में बयां करना मुश्किल 

रोहित ने कहा- मैं इसे बहुत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल होगा। यह मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है। इस खिताब के लिए मैं हमेशा से ही बेताब था। आखिरकार इस मुकाम को हासिल कर मैं बेहद खुश हूं।

वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे 

हालांकि रोहित ने इस बात को कंफर्म किया है कि वह टेस्ट और वनडे खेलना जारी रखेंगे। यानी भारतीय फैंस उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के दो प्रारूपों में खेलते हुए देख सकेंगे।

वहीं राहुल द्रविड़ भी अब किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के साथ नहीं दिखेंगे। कोच के रूप में उनका कार्यकाल खत्म हो गया है। इस तरह इस वर्ल्ड कप के बाद तीन दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ विदाई ले रहे हैं।

सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

खास बात यह है कि रोहित ने इस प्रारूप से संन्यास न केवल वर्ल्ड कप जीतकर लिया है, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हींं के नाम दर्ज है। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने 159 टी-20i मैचों में 4231 रन के साथ अपने करियर का समापन किया। उन्हें इस प्रारूप में सबसे ज्यादा पांच शतकों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ‘मेरी हार्टबीट बढ़ गई…’, एमएस धोनी ने टीम इंडिया की जीत पर किया रिएक्ट 

रोहित ने इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2007 एक खिलाड़ी के तौर पर जीता था। 17 साल बाद वह कप्तान बनकर इसे जीते हैं। नागपुर, महाराष्ट्र के रहने वाले भारतीय कप्तान ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। खास बात यह है कि अब ओपनिंग करने वाले रोहित को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला, लेकिन इसके बाद वे जब भी मैदान पर उतरे, करोड़ों दिलों पर राज करते गए और इतिहास रचते गए।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की जीत पर किया रिएक्ट, कोहली-द्रविड़ के लिए लिखा खास मैसेज 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित का ब्रेक डांस देखा? ट्रॉफी उठाते ही शुरू हुआ जश्न, कहां थे राहुल द्रविड़! 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्यकुमार यादव बने सुपरमैन! बाउंड्री लाइन पर लिया शानदार कैच, देखें वीडियो 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली का बड़ा ऐलान, T20i से लिया संन्यास

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो