'रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाएं...' बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भड़का पूर्व दिग्गज
Rohit Sharma Captain: टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा फिलहाल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को जीत से ज्यादा हार का सामना करना पड़ रहा है। हाल हीं टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। घर पर मिली इतनी बड़ी टेस्ट हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं अब पूर्व भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा को लेकर भड़कता हुआ दिखाई दिया।
'रोहित को कप्तानी से हटाओ'
टीम इंडिया जल्द ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इस सीरीज का पहला मैच रोहित मिस कर सकते हैं।
इसको लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि, कप्तान के लिए सीरीज का पहला मैच खेलना जरुरी होता है। चोट की वजह से नहीं खेलना वो बात अलग है। लेकिन अगर कप्तान ही उपलब्ध नहीं होगा तो उपकप्तान के ऊपर काफी दबाव होगा। अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाते हैं तो रोहित को हटाकर जसप्रीत बुमराह को पूरी सीरीज के लिए कप्तान बनाना चाहिए और रोहित को एक खिलाड़ी के रूप में वापसी करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Virat Kohli के 5 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना न के बराबर, सचिन से भी आगे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी अग्निपरीक्षा
न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 3-0 से हारने के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल प्वाइंट्स टेबल में भी तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के ऊपर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।
अब टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती होने वाली है। इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 4 में जीत हासिल करनी है, जो भारत के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जीतना है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म में लौटना काफी जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: रोहित के बाद कौन होगा अगला कप्तान? 3 फ्यूचर स्टार का नाम आया सामने