'गलत फॉर्मेट से संन्यास ले लिया भाई', बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप होने पर रोहित शर्मा हुए ट्रोल
Rohit Sharma trolled on social media: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले मैच में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल सका। वे बड़ी पारी नहीं खेल सके। पहली पारी में भी हिटमैन ने निराश किया था, जबकि दूसरी पारी में भी वह सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि रोहित के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। एक यूजर्स ने तो रोहित को गलत फॉर्मेट से संन्यास लेने की बात कह डाली। रोहित ने टी-20 विश्व कप के बाद से टी-20 फॉर्मेट खेलने का ऐलान किया था। इसके बाद से वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारत की ओर से हिस्सा लेते हैं। हालांकि रोहित के इस फैसले पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन
पहली पारी में भी रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 6 रनों की पारी खेली। उन्हें हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया। हालांकि पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम को रोहित से दूसरी पारी में बड़ी उम्मीद थी। लेकिन हिटमैन 2.3 ओवर में 15 रनों के स्कोर पर ही टीम का साथ छोड़ कर आउट हो गए। दूसरी पारी में तस्कीन अहमद ने आउट किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रोहित की क्लास लगा दी। उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया। कोई उन्हें गलत फॉर्मेट से संन्यास लेने की बात कर रहा है तो कोई उन्हें युवा खिलाड़ियों को मौके देने की बात कर रहा है। हालांकि कुछ यूजर्स रोहित के आउट होने पर दुख जाहिर करते हुए भी नजर आए।
रोहित शर्मा दोनों ही पारी में खराब प्रदर्शन कर पवेलियन लौट गए। हालांकि रोहित के बाद भारतीय टीम को दो बड़े झटके यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के रूप में लगे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 308 रनों की बढ़त हासिल की है। इसके अलावा भारतीय टीम 80/3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। गिल और पंत क्रीज पर जमे हुए हैं।
यहां देखें रिएक्शन
it seems like rohit sharma retired from wrong format. https://t.co/FF05nn9r8A
— r. (@innocentguyxr) September 20, 2024
Why Rohit Sharma playing so aggressive Dil Tod diya yaar Aaj Rohit aur Virat ki partnership dekhni thi aaj 💔💔💔💔💔💔💔💔💔
— jalim bhai (@dust_kat) September 20, 2024
Rohit Sharma Provides chances for young players to perform 🤝💯
Captain 😎#INDvBAN #RohitSharma pic.twitter.com/LGJOmClRLH
— புல்லட் வண்டி (@Bala_krisha_) September 20, 2024