एडिलेड टेस्ट हारने के बाद मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, रोहित शर्मा ने किया खुलासा
Mohammed Shami: पांच मैचों की खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा। पिंक बॉल से खेला गया डे नाइट टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी हर विभाग में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए नजर आए। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। शमी लगभग एक साल से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं।
मोहम्मद शमी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह भारतीय टीम में नजर नहीं आए। लेकिन उन्होंने नवंबर 2024 में घरेलू क्रिकेट में वापसी की और बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेला। इसके बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं। तब से भारतीय टीम में उनकी वापसी को लेकर कयास लगाया जा रहा है। हाल ही एक नई मीडिया रिपोर्ट्स आई, जिसमें दावा किया गया कि शमी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। बस उन्हें इसके लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी से हरी झंडी मिलने की जरूरत है।
वहीं एडिलेड टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी शमी पर बड़ा अपडेट साझा किया है। उन्होंने कहा कि हम उनके बारे में 100 फीसदी से अधिक सुनिश्चित करना चाहते हैं। क्योंकि यह काफी समय हो गया है। हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया आने और टीम के लिए काम करने का दबाव नहीं बनाना चाहते हैं। कुछ लोग शमी की निगरानी कर रहे हैं। हम उनके आधार पर फैसला करेंगे। शमी के लिए कभी भी टीम इंडिया में आकर खेलने का दरवाजा खुला है।
आपको बता दें कि बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली खेल रहे शमी ने पिछले 11 दिनों में 6 घरेलू मैच खेलकर अपनी फिटनेस को साबित कर दिया है। वहीं रोहित ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि हम शमी पर इसलिए नजर बनाए हुए हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्हें मैच के दौरान घुटने में सूजन आ गई थी। हम बहुत सावधान रहना चाहते हैं। हम ऑस्ट्रेलिया लाकर शमी की परेशानी बढ़ाना नहीं चाहते।
रोहित के बयान से साफ हो गया कि शमी फिलहाल भारतीय टीम में वापसी नहीं कर रहे हैं।
भारत को मिली 10 विकेट से हार
जहां एक तरफ भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की थी। तो वहीं 6 दिसंबर से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब सीरीज 1-1 से बराबर है।
यह भी पढ़ें: IND Vs BAN U19 Asia Cup Final: ऐसा होगा भारत का प्लेइंग 11, जानें कब-कहां देखें मैच?