SA vs PAK: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
SA vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे में साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे पैर की अंगुली की चोट के कारण पाकिस्तान टी20 और वनडे से बाहर हो गए हैं। पैर की अंगुली में चोट के कारण नॉर्टजे पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और उसके बाद होने वाली वनडे सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे। उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
अभ्यास सत्र के दौरान लगी थी चोट
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान एनरिक नॉर्टजे के पैर में चोट लग गई थी। इस वजह से वो पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच भी नहीं खेल पाए थे। बुधवार को स्कैन में फ्रैक्चर का पता चला। दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में पाकिस्तान को 11 रन से हराया था।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। टी20 और वनडे सीरीज में उनके स्थान पर अनकैप्ड ऑलराउंडर दयान गलीम को टीम में शामिल किया गया है।
चोट को लेकर करेंगे आर्थोपेडिक सर्जन से परामर्श
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की वापसी को लेकर अभी तक समय निर्धारित नहीं है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के एक बयान में कहा गया है कि नोर्टजे अपनी चोट को लेकर एक विशेषज्ञ आर्थोपेडिक सर्जन से परामर्श करेंगे। इसके बाद उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट सामने आएगा। बता दें कि दूसरा टी20 13 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं, तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को होगा। वनडे सीरीज 17 से 22 दिसंबर तक चलेगी।
साउथ अफ्रीका की टीम
हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डोनोवन फरेरा, दयान गलीम, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, डेविड मिलर, क्वेना मफाका, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, एंडिल सिमलेन और रासी वैन डेर डुसेन।