सब्र का फल मीठा होता है, रोहित शर्मा ने 10 साल बाद दिया फैन को ऑटोग्राफ
Rohit Sharma: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम किया और 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच के बाद भारतीय टीम ने कैनबेरा में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था। मैच के बाद रोहित शर्मा ने एक फैन को ऑटोग्राफ दिया और इस फैन का 10 साल का इंतजार खत्म हुआ।
खत्म हुआ फैन का इंतजार
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री अंतिम एकादश को हराने के बाद रोहित शर्मा मैदान पर अपने फैंस से मिलने के लिए पहुंचे, जहां पर फैंस का हुजूम लगा हुआ था। इस दौरान रोहित, सभी को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए। जब रोहित ऑटोग्राफ दे रहे थे, तब एक फैन ने कहा कि रोहित भाई आपके ऑटोग्राफ का इंतजार 10 साल से कर रहा हूं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसे खासा पसंद किया जा रहा है।
रोहित नहीं जमा सके रंग
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में रोहित शर्मा निजी कारणों से हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि वह एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच के लिए तैयार हैं। लेकिन अभ्यास मैच में भी रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल सका। उम्मीद जताई जा रही थी कि रोहित शर्मा अभ्यास मैच में अपने बल्ले से रंग जमाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह 11 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
एडिलेड की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम
दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल इस मैच में खेलेंगे। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की छुट्टी हो सकती है। पर्थ टेस्ट मैच में पडिक्कल और जुरेल ने दोनों ही पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
एडिलेड टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें:- सरफराज खान के आउट होने पर रोहित शर्मा हंसे या रोए? रिएक्शन हुआ वायरल