IND vs AUS: रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को LIVE मैच में लगाई फटकार, छोटी गलती पड़ी भारी
Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 14 दिसंबर से सीरीज का तीसरा मैच गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान रोहित शर्मा युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप पर भड़क उठे। उन्होंने लाइव मैच में तेज गेंदबाज को फटकार लगा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा ने लगाई फटकार
दरअसल, तीसरे दिन भारतीय टीम को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करना था। ऐसे में आकाशदीप ने अपने ओवर में बल्लेबाजी कर रहे एलेक्स कैरी को काफी दूर गेंद डाल दी, ये गेंद चार रन में तब्दील हो जाती लेकिन ऋषभ पंत ने डाइव मारकर टीम के लिए रन बचा लिए। आकाश की खराब गेंदबाजी देखकर रोहित शर्मा ने उन्हें बीच मैदान पर ही फटकार लगा दी। रोहित युवा खिलाड़ी पर चिल्ला उठे और गुस्से से उनकी तरफ देखकर इशारा भी किया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये पहला मौका नहीं है, जब रोहित शर्मा अपने युवा खिलाड़ियों पर गुस्सा होते हुए नजर आए। इससे पहले भी वह अपने साथी खिलाड़ियों को समझाते हुए और उनपर गुस्सा करते हुए नजर आ चुके हैं।
सीरीज की बात करें तो अब तक खेले गए 2 मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबर है। तीसरा मुकाबला अपने नाम करने वाली टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए रोहित एंड कंपनी को बचे हुए तीनों ही मैच जीतने जरूरी हैं। एक हार भी टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है।
तीसरे मैच में खुली पोल
ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजी विभाग की पोल खुल गई। जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रनों का विशाल स्कोर बनाया तो वहीं भारतीय टीम 17 ओवर में ही 4 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा चुकी है। भारत ने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया है। क्रीज पर रोहित और केएल राहुल नाबाद हैं। चौथे दिन दोनों से खासा उम्मीदें हैं।
ये भी पढ़ें:- यशस्वी, गिल, कोहली, पंत सब फ्लॉप…, इस बैटिंग के साथ कैसे टीम इंडिया फतह करेगी ऑस्ट्रेलिया का किला?