टी-20I मैच में इस गेंदबाज ने डबल हैट्रिक लेकर मचाया हाहाकार, 36 साल के खिलाड़ी ने हिला दी पूरी दुनिया
Hernan Fennell: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें आए दिन कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस खेल में कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अर्जेंटीना के गेंदबाज हर्नान फेनेल ने। इस खिलाड़ी ने टी-20 में डबल हैट्रिक चटकाते हुए दुनिया को हिला दिया है। अब इस खिलाड़ी की चर्चा चारों ओर हो रही है।
36 साल के खिलाड़ी का कमाल
36 साल के हर्नान फेनेल ने दुनिया को अपने सामने झुका दिया है। टी-20 में जहां एक हैट्रिक लेना बड़ा कारनामा माना जाता है तो वहीं दूसरी ओर हर्नान फेनेल ने एक ही मैच में दो बार हैट्रिक लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है।
हर्नान फेनेल ने आइलैंड्स के खिलाफ बड़ा कारनामा किया है। वह एक मैच में डबल हैट्रिक लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपना शिकार ट्रॉय, टेलर, एलिस्टेयर इफिल, रोनाल्ड ईबैंक्स और एलेसेंड्रो जैसे खिलाड़ियों को बनाया।
आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप सब रीजनल अमेरिका क्वालीफायर मैच में हर्नान फेनेल ने ये कमाल किया है। ऐसा करानामा करने के बाद उनकी एंट्री खास क्लब में हो गई है। हर्नान फेनेल से पहले राशिद खान, लसिथ मलिंगा, वसीम याकूब, जेसन होल्डर कर्टिस कैंपर जैसे खिलाड़ी अब तक डबल हैट्रिक लेने में कामयाब रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने डबल हैट्रिक लेकर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया था।
अर्जेंटीना को मुकाबला गंवाना पड़ा
डबल हैट्रिक लेकर भी हर्नान फेनेल अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्हें इस बात का अफसोस जरूर होगा। इस मैच में आइलैंड्स ने 115 रन बनाए थे। 116 रनों के ल्क्ष्य का पीछा करते हुए अर्जेंटीना 94 रनों पर ही सिमट गई। उसे 22 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।
ऐसा रहा है करियर
हर्नान फेनेल अब तक 27 टी-20 मैच अपने देश के लिए खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 79 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। 15 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने केमन के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था। साल 1988 में जन्में हर्नान फेनेल अर्जेंटीना अंडर 19 के लिए भी खेल चुके हैं। साल 2019 में उन्हें पहली बार अपने देश के लिए खेलने का मौका मिला था। वह अपने देश के बेहतरीन गेंदबाजों में भी गिने जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- यशस्वी, गिल, कोहली, पंत सब फ्लॉप…, इस बैटिंग के साथ कैसे टीम इंडिया फतह करेगी ऑस्ट्रेलिया का किला?