रोहित शर्मा ने किया विराट कोहली की सलाह को नजरअंदाज, कप्तान की गलती पड़ गई टीम इंडिया पर भारी!
Rohit Sharma Virat Kohli DRS: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा। वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन की जोड़ी ने मिलकर पूरी कीवी टीम को 259 रन पर ढेर किया। सुंदर ने अपने करियर का बेस्ट स्पेल फेंकते हुए विपक्षी टीम के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। टेस्ट के पहले दिन डीआरएस को लेकर कप्तान रोहित थोड़ा कंफ्यूज नजर आए। सरफराज खान की जिद की वजह से टीम इंडिया को विल यंग का बड़ा विकेट मिला। हालांकि, एक गेंद बाद ही कप्तान रोहित ने विकेट के लालच में बड़ी गलती कर दी। भारतीय कप्तान को विराट कोहली की बात को नजरअंदाज करना भारी पड़ गया।
रोहित ने किया कोहली की बात को इग्नोर
दरअसल, 24वें ओवर में आर अश्विन की गेंद विल यंग के बल्ले का भारी किनारा लेते हुए पंत के दस्तानों में गई। भारतीय टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। पंत भी पूरी तरह से आश्वस्त नजर नहीं आए, लेकिन सरफराज-कोहली ने कप्तान रोहित को डीआरएस लेने के लिए मनाया और यह फैसला टीम इंडिया के पक्ष में गया।
You guys see how Sarfaraz Khan is asking Rohit Sharma for DRS.
Virat Kohli and Rishabh Pant give their reaction at this moment. pic.twitter.com/udT3JCzvjf pic.twitter.com/F0GRDVR7pQ— The sports (@the_sports_x) October 24, 2024
हालांकि, अगले ही ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद डेवोन कॉनवे के पैड पर जाकर टकराई और सभी प्लेयर्स ने अपील की। अंपायर ने फिर से इस अपील को नकार दिया। साथी खिलाड़ी रोहित को डीआरएस लेने के लिए मनाने में जुट गए। इसी बीच, विराट कोहली दौड़ते हुए भारतीय कप्तान के पास पहुंचे और उन्होंने रोहित को डीआरएस लेने से मना किया। रोहित ने कोहली की बात को नजरअंदाज कर दिया और रिव्यू ले लिया।
विराट की बात ना मानना रोहित और टीम इंडिया को भारी पड़ गया। रिप्ले में साफतौर पर गेंद लेग साइड को मिस करती हुई दिखाई दी और ऑन फील्डर अंपायर का फैसला सही करार दिया गया। इस तरह से भारतीय टीम को अपना रिव्यू गंवाना पड़ गया। डेवोन कॉनवे ने इसके बाद बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। कॉनवे ने 141 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन की दमदार पारी खेली।
वॉशिंगटन सुंदर ने लूटी महफिल
45 महीने बाद टीम इंडिया की सफेद जर्सी में उतरे वॉशिंगटन सुंदर पुणे में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए। सुंदर ने अपनी घूमती गेंदों से कीवी बैटर्स को जमकर नाच नचाया और सात विकेट अपनी झोली में डाले। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सुंदर ने अपना बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंकते हुए 59 रन देकर 7 विकेट चटकाए। वहीं, आर अश्विन ने 24 ओवर में 64 रन खर्च करते हुए 3 विकेट निकाले। अश्विन-सुंदर की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 259 रनों पर समेटा।