Team India की विक्ट्री परेड में आप भी हो सकते हैं शामिल, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया टाइम
Rohit Sharma Team India Victory Parade: टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर वापस अपने वतन लौट रही है। भारतीय टीम बारबाडोस में तूफान के चलते फंस गई थी। टीम जल्द ही वहां से रवाना होगी और 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद पूरी टीम होटल पहुंचेगी। फिर सुबह 9 बजे पीएम मोदी से मिलने जाएगी। यहां करीब 12 बजे तक उनका फंक्शन है।
इसके बाद टीम होटल फिर मुंबई रवाना होने के लिए सीधे एयरपोर्ट पहुंचेगी। शाम करीब 4 बजे एयरपोर्ट पहुंच जाएगी। मुंबई पहुंचने के बाद टीम इंडिया की विक्ट्री परेड निकाली जाएगी। कप्तान रोहित शर्मा ने एक पोस्ट के जरिए फैंस से खास रिक्वेस्ट की है। कप्तान रोहित ने एक्स पर लिखा- हम आप सभी के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं। आइए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विजय परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाएं।
🇮🇳, we want to enjoy this special moment with all of you.
So let’s celebrate this win with a victory parade at Marine Drive & Wankhede on July 4th from 5:00pm onwards.
It’s coming home ❤️🏆
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 3, 2024
टीम इंडिया शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे तक ओपन बस परेड करेगी। इसके बाद शाम 7 से 7.30 बजे तक एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद टीम होटल ताज रवाना हो जाएगी। यानी फैंस को अपने फेवरेट स्टार्स के साथ इस जीत का जश्न मनाने का मौका मिलेगा।
Indian Cricket team boarding Air India flight for Delhi from #Barbados Airport.#T20WorldCup @tapasjournalist pic.twitter.com/MlroWqlPGt
— DD India (@DDIndialive) July 3, 2024
🏆🇮🇳 Join us for the Victory Parade honouring Team India's World Cup win! Head to Marine Drive and Wankhede Stadium on July 4th from 5:00 pm onwards to celebrate with us! Save the date! #TeamIndia #Champions @BCCI @IPL pic.twitter.com/pxJoI8mRST
— Jay Shah (@JayShah) July 3, 2024
विशेष उड़ान वापस लाएगी भारत
टीम इंडिया बुधवार शाम को बारबाडोस से रवाना होगी। भारतीय टीम 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल जीती थी। इसके एक दिन बाद टीम को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन बेरिल तूफान के खतरे की वजह से ऐसा नहीं हो सका। तूफान की वजह से बारबाडोस के एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे। जिसकी वजह से टीम के खिलाड़ी, बीसीसीआई अधिकारी और पत्रकार वहां फंस गए।
ये भी पढ़ें: ICC T20 Rankings: बुमराह ने लगाई लंबी छलांग, गेंदबाजी रैंकिंग में पहुंचे इस स्थान पर
अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि सभी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है। जानकारी के अनुसार, एआईसी24डब्ल्यूसी (एयर इंडिया चैम्पियंस 24 वर्ल्ड कप) नाम की एयर इंडिया की विशेष चार्टर उड़ान भारतीय टीम और स्टाफ को वापस लाने के लिए तैयार है। BCCI सचिव जय शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- टीम इंडिया की विश्व कप जीत के सम्मान में विजय परेड में शामिल हों! हमारे साथ जश्न मनाने के लिए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम जाएं!
ये भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्या के कैच पर भारत के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, क्रिकेट के नियम से खत्म किया सस्पेंस