कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं रोहित शर्मा, कहां-कहां से होती है मोटी कमाई?
Rohit Sharma Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, जिन्हें 'हिटमैन' के नाम से जाना जाता है, अपने खेल के साथ-साथ अपनी शानदार जिंदगी के लिए भी मशहूर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है और वह अपनी दौलत को किस तरह से खर्च करते हैं? उनके पास न केवल महंगे ब्रांड्स के एंडोर्समेंट्स हैं, बल्कि एक आलीशान घर और लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन भी है। आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा ने कैसे अपनी मेहनत और काबिलियत से इस मुकाम को हासिल किया है।
Net worth of Captain Rohit Sharma.
Hitman the face of world cricket !! pic.twitter.com/Z5bcHdwHTg
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) August 8, 2023
कितनी है रोहित शर्मा की नेट वर्थ
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 214 करोड़ रुपये है। उनकी यह संपत्ति क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट्स, IPL कमाई और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से आती है। BCCI के A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट के तहत, उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा टेस्ट मैच फीस के तौर पर उन्हें 1.5 करोड़ रुपये, वनडे में 60 लाख रुपये और T20 इंटरनेशनल के लिए 30 लाख रुपये प्रति मैच मिलते थे। IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में रोहित हर सीजन 16 करोड़ रुपये कमाते हैं।
कहां कहां से होती है मोटी कमाई
रोहित शर्मा ब्रांड एंडोर्समेंट्स के लिए भी मशहूर हैं। उन्होंने एडिडास, ओकले और ला लिगा जैसे बड़े ब्रांड्स को प्रमोट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। अब तक उन्होंने 24 से ज्यादा ब्रांड्स को एंडोर्स किया है, जो उनकी नेट वर्थ में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल उनकी सफलता को दर्शाती है। मुंबई में उनका 6,000 वर्ग फुट का आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है।
लग्जरी कारों का शौक रखते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को लग्जरी कारों का भी शौक है। उनकी कार कलेक्शन में Skoda Laura, Toyota Fortuner, BMW X3, और Mercedes GLS 400D जैसी शानदार गाड़ियां शामिल हैं। रोहित की लग्जरी संपत्तियां और लाइफस्टाइल उनकी मेहनत का नतीजा हैं।