whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rohit Sharma के बेटे का नाम हुआ रिवील, सुनकर Virat Kohli के 'अकाय' की आएगी याद

Rohit Sharma Son Name Revealed: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और पत्नी रितिका के बेटे का नाम अब रिवील हो चुका है।
12:18 PM Dec 01, 2024 IST | Himanshu Soni
rohit sharma के बेटे का नाम हुआ रिवील  सुनकर virat kohli के  अकाय  की आएगी याद
Rohit Sharma Son Name Revealed

Rohit Sharma Son Name Revealed: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में अब दूसरे मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर टीम में वापसी करेंगे। पिछले दिनों उनके और पत्नी रितीका के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी थी। रोहित शर्मा की वाइफ रितीका ने बेटे को जन्म दिया था, जिसकी वजह से रोहित पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेले थे। अब रोहित के बेटे का नाम भी रिवील हो गया है। विरल भयानी के पोस्ट की मानें तो रोहित और रितीका ने अपने बेटे का नाम अहान रखा है, जो विराट कोहली के बेटे अकाय से काफी मिलता-जुलता है।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रोहित की वाइफ रितीका ने किया शेयर

रोहित शर्मा जहां ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं वहीं उनकी वाइफ रितीका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए बेटे का नाम रिवील किया है। रितीका ने क्रिसमस की थीम को लेकर अपनी एक फैमिली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रोहित शर्मा को रो, रितीका को रित्स, बेटी का नाम सैमी और बेटे का नाम अहान दिखाया गया। इसी के साथ ही रितिका ने क्रिसमस का हैशटैग भी लिखा है। आपको बता दें भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे के कप्तान की वाइफ रितीका ने बेटे को 15 नवंबर को जन्म दिया था। इसके बाद रोहित का परिवार अब पूरा हो गया है।

Advertisement

Advertisement

पर्थ टेस्ट नहीं खेले थे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान ही ऐलान कर दिया था कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। हालांकि उस वक्त रोहित ने बताया था कि वो ऐसा निजी कारणों की वजह से कर रहे हैं। हाल ही में रोहित के फिर से पिता बनने की खबर ने उनके फैंस को काफी खुश कर दिया। अब रोहित ऑस्ट्रेलिया में 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेलने के लिए एकदम तैयार हैं। उनकी गैर-मौजूदगी में पहले मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आए थे। दोनों प्लेयर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘अब तो कंफर्म हो गया…’ RCB के नए कप्तान को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो